Skip to main content

गोदी मीडिया पर देशद्रोही का मुकदमा होना चाहिए और 85% मूल निवासियों को ऐसे अखबार और चैनलों का बहिष्कार करना चाहिए- गादरे


 (9 अक्टूबर 2021को लखनऊ चलो किसानों पिछडो अतिपिछडो मजलूमों पसमांदा अल्पसंख्यक समुदाय अनुसूचित जाति जन जाति आदिवासी के सम्मान में बहुजन मुक्ति पार्टी मैदान में)

देवबंद/सहारनपुर;- तथाकथित गोदी मीडिया या समाज को गलत दिशा देने वाले मीडिया पर देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए और 85% मूल निवासियों को ऐसे अखबार और चैनलों का बहिष्कार करना चाहिए।

 बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी के सहारनपुर दौरे के दौरान देवबंद में बरला रोड पर एक जनजागृति सभा के दौरान आर डी गादरे ने पत्रकार को बताया की आज जो देश के हालात हैं उसमें बड़ा योगदान चौथे स्तंभ यानी मीडिया का है जो आज सच्ची खबरें जनता तक नहीं पहुंच पा रही हैं। कुछ षडयन्त्रकारी देश को गुमराह करने की साजिशों में देश के गद्दारों और देश के दुश्मनों के साथ मिलकर गलत दिशा देने का काम कर रहे हैं। ऐसे पत्रकारों पर और चैनलों पर अखबारों पर जो भी मीडिया इस तरीका का काम करते हैं उन पर देशद्रोह का मुकदमा कायम होना चाहिए। 


राष्ट्रद्रोह के अंतर्गत ही मैं आव्हान करता हूं 85% मूल निवासियों से कि वह उनका बहिष्कार करें और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हो या प्रिंट मीडिया सब एक ही थैली के चट्टे बट्टे को सबक सिखाने के लिए इनको देखना और सुनना और पढ़ना बंद कर देना चाहिए पूर्ण तरह से बहिष्कार करना चाहिए क्योंकि लोकतंत्र में चौथे स्तंभ की मान्यता देश को बनाने और खड़ा करने में अहम भूमिका अदा होती है लेकिन आज जो माहौल सांप्रदायिक सौहार्द बनाने का है। लेकिन प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मिलकर देश के मूल निवासियों और राष्ट्र के साथ गद्दारी करने का काम कर रहे हैं। क्योंकि जो सच्ची खबरें समाज तक पहुंचने चाहिए तो वह गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं क्या तो उन्हें सुधार लाना चाहिए अन्यथा उनका पूर्ण तरह से राष्ट्रद्रोह का मुकदमा लगाकर बहिष्कार करना चाहिए।

रही बात भारत देश की भारत देश को हिंदुस्तान कहने वालों पर भी शिकंजा कसा जाना चाहिए क्योंकि यह लोकतंत्र है और लोकतंत्र जनता का राज होता है जनता के लिए होता है जनता के द्वारा होता है लेकिन भारत देश में ईवीएम मशीन से जो घोटाले हो रहे हैं उसको जनजागृति करने के लिए बहुजन मुक्ति पार्टी का बड़ा संदेश है और आने वाली 9 अक्टूबर को बहुजन मुक्ति पार्टी का साथ सहयोग देने के लिए बाबा भीमराव अंबेडकर के संविधान को बचाने के लिए 9 अक्टूबर माननीय काशीराम जननायक के सम्मान में उनके जन्मदिवस पर बहुजन क्रांति मोर्चा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के आंदोलन में किसानों को मजदूरों को परेशान हाल को समस्त देश प्रेमियों को राष्ट्रहित में उस रैली में पहुंचना चाहिए क्योंकि बहुजनों की जो बात करेगा वही देश पर राज करेगा लेकिन बहुजनों को बरगलाने के लिए आज तमाम राजनीतिक दल सामाजिक संगठन लगे हुए हैं और देश को बर्बादी के कगार पर लाकर छोड़ दिया है। आज किसान मजदूर सब परेशान हाल है किसानों की हालत सड़कों पर उतरी हुई है और निरंकुश शासन कुछ फासीवादी विचारधारा के लोग काविज हुए हैं। यह परिवर्तन लाना होगा। जिससे महंगाई बेरोजगारी निजी कारण किसानों की मजदूरों की समस्याएं हल हो सके तो मैं यही कहना चाहता हूं कि लखनऊ चलो माननीय काशीराम साहब के जन्मदिवस पर बहुजन समाज मुस्लिम सिख बौद्ध लिंगायत ईसाई जो भी समानता वाले मजहब है। इंसानियत और मानवता के लिए कार्यरत हैं। उनको रमाबाई पार्क में पहुंचना चाहिए। लोकतंत्र बचाने में सहयोग करना चाहिए।

हिन्दू मुस्लिम की राजनीति का प्लेटफॉर्म तैयार करने वाले लोग दोनों तरफ हैं। रही बात मुसलमानो के कट्टरपंथी होने का मुसलमान कट्टरपंथी नहीं होते, ये अफवाह भी राष्ट्र द्रोही लोगों द्वारा फैलाया गया है।

अच्छे बुरे लोग सभी धर्मों में होते हैं?

हाँ इसका प्रतिशत कम ज्यादा हो सकता है। धर्म कोई भी शोषक वर्ग का हथियार है लेकिन आज लोकतंत्र और संविधान को खतरा हिंदू वादी तत्वों से है। मुस्लिम समुदाय में शिक्षा का स्तर कमजोर है जबकि प्रथम शिक्षा मंत्री भी मुस्लिम थे।उनकी हालत शोषित से बदतर जैसी हो गई है। जो कुछ समस्याएं आपको मुस्लिम समुदाय में दिखती है उसका कारण इस्लाम नहीं है। गरीबी और निरक्षरता है। मुस्लिम समुदाय में ज्यादातर धर्म परिवर्तित लोग हैं जो गरीब थे या निचली जातियां कहलाने वाले लोग थे। धनी मुस्लिम ज्यादातर विभाजन के समय पाकिस्तान चले गए। एस सी एस टी ओ बी सी अल्पसंख्यक समुदाय सबको 9 अक्टूबर को मा कांशीराम साहिब के मिशन भारत व्यवस्था कायम करने हेतु जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी दिलाने के लिए लखनऊ माता रमाबाई पार्क पहुंचना चाहिए। 

बैठक में मौलाना शाहनवाज अली धर्मवीर भारती राहुल गौतम अब्दुल रशीद राजुद्दीन सैफी अमान खान मुस्तफा ओमकार नाथ कुशवाहा मौलाना अस्जाद मोहम्मद अब्दुल्ला रविन्द्र राना राजेन्द्र यादव प्रेम मदनलाल ढींगरा आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई

  आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के   पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए  सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।

कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह का किया गया सम्मान

सरधना में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम के यहाँ हुआ अभिनन्दन समारोह  सरधना (मेरठ) सरधना में लश्कर गंज स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम के नर्सिंग होम पर रविवार को कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लोकेन्द्र सिंह के वह पहुँचते ही फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद पगड़ी व पटका  पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर क़स्बा कर्णवाल के चेयरमैन लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले चार दसक से दो परिवारों के बीच ही चैयरमेनी चली आरही थी इस बार जिस उम्मीद के साथ कस्बा करनावल के लोगों ने उन्हें नगर की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरी इमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। निष्पक्ष तरीके से पूरी ईमानदारी के साथ नगर का विकास करने में  कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।   बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम,की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया। इस दौरान एडवोकेट बांके पवार, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट मलखान सैनी, भाजपा नगर मंडल प्रभारी राजीव जैन, सभासद संजय सोनी,

ज़मीनी विवाद में पत्रकार पर 10 लाख रंगदारी का झूठे मुकदमें के विरुद्ध एस एस पी से लगाई जाचं की गुहार

हम करेंगे समाधान" के लिए बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट बरेली :- यह कोई नया मामला नहीं है पत्रकारों पर आरोप लगना एक परपंरा सी बन चुकी है कभी राजनैतिक दबाव या पत्रकारों की आपस की खटास के चलते इस तरह के फर्जी मुकदमों मे पत्रकार दागदार और भेंट चढ़ते रहें हैं।  ताजा मामला   बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान पत्रकार का है जो विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े हैं उन पर रंगदारी मांगने का मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है। इस तरह के बिना जाचं करें फर्जी मुकदमों से तो साफ ज़ाहिर हो रहा है कि चौथा स्तंभ कहें जाने वाले पत्रकारों का वजूद बेबुनियाद और सिर्फ नाम का रह गया है यही वजह है भूमाफियाओं से अपनी ज़मीन बचाने के लिए एक पत्रकार व दो अन्य प्लाटों के मालिकों को दबाव में लेने के लिए फर्जी रगंदारी के मुकदमे मे फसांकर ज़मीन हड़पने का मामला बरेली के थाना बारादरी से सामने आया हैं बताते चले कि बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान के मुताबिक उनका एक प्लाट थाना बारादरी क्षेत्र के रोहली टोला मे हैं उन्हीं के प्लाट के बराबर इमरान व नयाब खां उर्फ निम्मा का भी प्लाट हैं इसी प्लाट के बिल्कुल सामन