केजरीवाल की गारंटी: यूपी में AAP की सरकार बनी तो हर परिवार को 300 यूनिट और किसानों की बिजली मुफ्त, 24 घण्टे बिजली और बकाया बिल भी होंगे माफ- मनीष सिसोदिया*
16 सितम्बर, लखनऊ/नई दिल्ली उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने अहम ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 24 घंटे के अंदर हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री मिलनी शुरू हो जायेगी। गुरुवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व आप आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने एलान किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के 24 घंटे के भीतर ना सिर्फ हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी बल्कि सभी किसानों को कृषि कार्यों के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी। साथ ही लोगों के सभी पुराने बकाया बिलों को माफ़ कर दिया जाएगा। मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रदेश में हर घर में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी| ये हमने दिल्ली में कर के दिखा दिया है अब उत्तरप्रदेश की बारी है।
श्री सिसोदिया ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की तमाम जनता महंगे बिजली के बिलों से त्रस्त है| किसान दुखी है कि उनकी फसलों का दाम तो बढ़ाया नहीं गया लेकिन बिजली के बिल बढ़ गए| उत्तर प्रदेश में बिजली इतनी महंगी हो चुकी है कि लोगों के घरों में 1 लाख 1.5 लाख के बिल आ रहे है और उनकी मासिक कमाई केवल 10 हज़ार रूपये है| बिल न चुका पाने पर सरकार उन्हें अपराधी घोषित कर रही है| कई लोग ने बिजली के महंगे बिल आने के कारण सुसाइड कर लिया| अलीगढ़ के किसान रामजी लाल ने बिजली बिल न चुका पाने की स्थिति में आत्महत्या कर ली, एटा में एक 17 साल की बच्ची ने सुसाइड किया और अपने सुसाइड नोट में ये लिखा कि मेरे पिता अपराधी नहीं है, बिजली बिल न चुकाने पर उन्हें अपराधी न कहा जाए|
*हर परिवार को मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली, किसानों को खेती के लिए बिजली मुफ्त और बकाया बिल होंगे माफ़*
मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता के वोटों की ताकत से उनके बिजली का बिल जीरो हो सकता है| उत्तर प्रदेश की जनता आगामी विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को समर्थन दे और हम गारंटी देते है कि सरकार बनने के 24 घंटों के अंदर जनता के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री कर देंगे| ये अरविंद केजरीवाल की गारंटी है। केजरीवाल जी जो कहते हैं उसे कर के दिखाते हैं। साथ ही प्रदेश के सभी किसानों को कृषि कार्यों के लिए फ्री बिजली मिलेगी| उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के 38 लाख परिवारों को महंगे बिजली के बिल भेजे है और उन्हें अपराधी घोषित कर रही है| श्री सिसोदिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को घबराने की ज़रूरत नहीं| जनता ‘आप’ को समर्थ करे और हम सरकार बनते ही जनता के सभी बकाया बिलों को माफ़ कर देंगे| जनता की बिजली महंगी कर उन्हें अपराधी घोषित करने वाली योगी सरकार असल अपराधी है| जो बिजली महंगी कर उससे अपना चंदा जुटा रही है| उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की जनता ये देख कर आश्चर्य में है कि दिल्ली के लोगों को मुफ्त में बिजली कैसे मिलती है| उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी को लोगों से प्यार और सम्मान मिल रहा है| ये सब अरविंद केजरीवाल जी के गुड गवर्नेंस का नतीजा है|
*हर घर होगा रौशन, अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल की तरह 24 घंटे मिलेगी बिजली*
अरविंद केजरीवाल सरकार के दिल्ली मॉडल की चर्चा करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली की जनता को केवल फ्री बिजली उपलब्ध नहीं करवाई बल्कि लम्बे पॉवर कट और ब्लैकआउट से भी निजात दिलाया| 2015 से पहले तक दिल्ली के घर और मार्किट इन्वर्टर और जर्नेटर से भरे हुए थे| लेकिन अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्त्व ने ये नज़ारा बदल कर रख दिया| आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है| हम गारंटी देते है कि दिल्ली की तरह उत्तर प्रदेश के सभी घर 24 घंटे रौशन रहेंगे| उन्होंने कहा कि दिल्ली में अपनी कोई बिजली नहीं बनती| दिल्ली सरकार उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों से बिजली खरीदती है उसके बावजूद दिल्ली के लोगों को 24 घंटे बजली मिलती है तो उत्तर प्रदेश में ऐसा संभव क्यों नहीं हो सकता है| क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार की नियत साफ़ नहीं है|
श्री सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी जनता के दर्द को समझते है| ये समझते है कि अर्थव्यवस्था से लेकर टेक्नोलॉजी तक को कैसे सुधारा जा सकता है| अरविंद केजरीवाल जी का मानना है कि 21वीं सदी में बिजली लग्जरी नहीं है बल्कि बुनियादी ज़रूरत है और बुनियादी ज़रूरतों को पूरा करना सरकार की ज़िम्मेदारी है और दिल्ली सरकार ये ज़िम्मेदारी बखूबी निभा रही है| आज जब हम डिजिटल इंडिया की बात कर रहे हैं तो उस इंडिया में लोगों को फ्री बिजली मिलनी ही चाहिए।