समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश सचिव एडवोकेट रामेंद्र कश्यप का बहेड़ी आगमन पर किया गया जोरदार स्वागत।
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट
मैं पूर्व मंत्री अताउर रहमान का आभारी हूं जिन्होंने मुझे पिछड़े वर्ग के समाज के व्यक्ति को प्रदेश सचिव बनवाने में सहयोग किया, रामेंद्र कश्यप।
बहेड़ी, दिनांक 13 सितंबर 2021को समाज वादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने नवनियुक्त प्रदेश सचिव एड.रामेंद्र कश्यप को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
नवनियुक्त प्रदेश सचिव एडवोकेट रामेंद्र कश्यप ने कहा कि मैं पूर्व मंत्री अताउर्रहमान का आभारी हूं जिन्होंने मुझ पिछड़े वर्ग के समाज के व्यक्ति को प्रदेश सचिव बनवाने में अहम भूमिका निभाई।और पिछड़े वर्ग के लोगों को इतना बड़ा सम्मान दिलाया।मैं इनका अपनी व पूरे पिछड़े वर्ग के समाज की तरफ से धन्यवाद व आभार प्रकट करता हूं। राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव और पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजपाल कश्यप का आभार व धन्यवाद प्रकट करता हूं। वायदा करता हूं कि मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पार्टी के प्रति अपना कर्तव्य निभाऊंगा।
2022 के चुनाव में बहेड़ी विधानसभा से पूर्व मंत्री अताउर्रहमान को भारी मतों से विजयी बना कर अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे।
पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी वफाउर्रहमान ,जिला सचिव आरिफ एडवोकेट,नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी, नगर प्रभारी नसीमउर्रहमान, जोनप्रभारी अखलाक अहमद नेता जी, वरिष्ठ सपा नेता पीर मोहम्मद,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रेमपाल राठौर, लोहिया वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष आसिफ नेता जी,पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मपाल सिंह बेलदार,जिला पंचायत सदस्य डा.ब्रह्म स्वरूप सागर,जिला पंचायत सदस्य कमरूद्दीन सैफी, मोहम्मद अली प्रधान जी, हाशिम अली,तौफीक मलिक, योगेश कसौधन,नन्हे प्रधान जी, प्रेम सिंह गुर्जर, नसीम मलिक, झांजन लाल प्रधान जी, जितेंद्र मौर्य, चौ.हरवीर सिंह, राजवीर सिंह धनगर, एड. चैन पाल गंगवार, एड.अनिल बाबू , महेंद्रपाल सक्सेना, नारायण सिंह बेलदार,एड. वीरेंद्र पाल सिंह,राम अवतार गंगवार, पृथ्वीराज कश्यप, सीता राम कश्यप, गिरधारी लाल कश्यप, बुद्धसेन कश्यप ,दुर्गा प्रसाद कश्यप ,सत्येंद्र मौर्य, सतीश गंगवार, डेविड शर्मा , शुभम शर्मा ,चंदन खां, अखतर खां,रिजवान रजा शानू , शकील फास्ट, छत्रपाल कश्यप, मुकेश कश्यप,भूप राम दिवाकर, दुर्गा प्रसाद, दुर्गेश गंगवार, स.राजेंद्र सिंह बरार, साजिद सैफी, छत्रपाल कश्यप ,रविंद्र कुमार कश्यप, फुरकान सैफी, इजराइल प्रधान जी, डा. महेंद्र पाल राठौर, कामिल खां प्रधान जी, बीडीसी अमरपाल सिंह पाल ,दीपक पाल, लाल सिंह बौद्ध ,डॉक्टर वकील अहमद मो.फरजान, मा.इदरीस अंसारी, नाजिम अंसारी,तारिक मलिक आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर विधानसभा के सभी पदाधिकारी गण, कार्यकर्ता व नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी एवं विधानसभा मीडिया प्रभारी विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
संचालन रिछा नगर अध्यक्ष जावेद जलीस ने किया।