Skip to main content

सीएम अरविंद केजरीवाल ने नजफगढ़ से ढांसा बस स्टैंड तक विस्तारित मेट्रो के ग्रे लाइन कॉरिडोर का किया उद्घाटन, लाखों लोगों को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली, 18 सितंबर, 2021मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नजफगढ़ से ढांसा बस स्टैंड तक विस्तार की गई दिल्ली मेट्रो के ग्रे लाइन कॉरिडोर का उद्घाटन किया। ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन के खुलने से बाहरी दिल्ली के लाखों लोगों को दिल्ली आने में सहूलियत मिलेगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आसपास के करीब 50 गांवों के लोगों को दिल्ली आने के लिए अब फिरनी चौक क्रॉस कर दिल्ली गेट नहीं आना पड़ेगा। अब वे ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन से मेट्रो ले सकेंगे। इससे फिरनी चौक पर लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिल जाएगी। इसके अलावा, हरियाणा के झझर जिले से दिल्ली आने वाले लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा। सीएम ने कहा कि हमने 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया था और सरकार बनने के तुरंत बाद ढांसा बस स्टैंड के मेट्रो स्ट्रेच को मंजूरी दी थी। वहीं, पहले लोग दिल्ली आने के लिए नजफगढ़ से मेट्रो लेते थे, लेकिन अब ढांसा बस स्टैंड से ले सकेंगे और द्वारका से ब्ल्यू लाइन मेट्रो लेकर नोएडा और वैशाली तक सफर कर सकेंगे।


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली गेट (नजफगढ़) से ढांसा बस स्टैंड तक दिल्ली मेट्रो के विस्तारित ग्रे लाइन कॉरिडोर के उद्घाटन अवसर पर कहा कि आज बाहरी दिल्ली के लिए खासकर नजफगढ़ क्षेत्र के लोगों के लिए बेहद खुशी का पल है। अभी तक दिल्ली मेट्रो का यह जो रूट था, वह दिल्ली गेट तक जाकर खत्म हो जाती थी। आसपास के लगभग 50 ऐसे गांव हैं, जहां से रोज लोग दिल्ली काम करने के लिए आते हैं। उन लोगों को नजफगढ़ में जो फिरनी चौक है, वह क्रॉस करके दिल्ली गेट आना पड़ता था। उसकी वजह से फिरनी चौक के ऊपर बहुत बुरा ट्रैफिक जाम लगता था। अब यह ढांसा बस स्टैंड बन जाने की वजह से लोगों को यह चौक क्रॉस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि यह रूट सवा किलोमीटर का है, लेकिन इसका इतना बड़ा प्रभाव पड़ेगा कि लोगों को अब चौक क्रॉस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जो लोग रोज दिल्ली आते हैं, वे अब ढांसा बस स्टैंड से ही मेट्रो ले सकते हैं और दिल्ली आ सकते हैं। इस मेट्रो स्टेशन के शुरू होने से लगभग 50 गांव ऐसे हैं, जहां रह रहे लोगों को इसका फायदा होगा। इसके अलावा, बॉर्डर पर हरियाणा के झज्जर जिले से भी बहुत सारे लोग दिल्ली नौकरी करने के लिए प्रतिदिन आते हैं, उन लोगों को भी इससे बेहद मदद मिलेगी। 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे याद है, फरवरी 2015 में दिल्ली के जब विधानसभा चुनाव हुए थे, उन चुनावों के प्रचार के लिए जब मैं इस इलाके में जाया करता था, तब लोगों की मांग थी कि यह एक किलोमीटर सेक्शन है, यहां एक और स्टेशन बनना चाहिए। हमने उनसे वादा किया था और दिल्ली में सरकार बनने के कुछ महीनों के अंदर ही हमने यह वाला जो स्ट्रेच है और यह ढांसा बस स्टैंड है, इसको दिल्ली सरकार ने मंजूर किया था। केंद्र सरकार ने भी इसको स्वीकार किया। हम केंद्र सरकार के शुक्रगुजार हैं। आज इस मौके पर मैं दिल्ली मेट्रो के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों, इंजीनियर और मंगू साहब की टीम को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। खासकर केंद्र सरकार को धन्यवाद देना चाहता हू।ं केवल यही स्ट्रेच ही नहीं, पूरी दिल्ली मेट्रो की यात्रा के अंदर जिस तरह से दिल्ली के लोगों का केंद्र सरकार ने सहयोग किया, उसके लिए मैं केंद्र सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। नजफगढ़ के लोगों और पूरे दिल्ली की जनता को पुनः बहुत-बहुत बधाई। दिल्ली मेट्रो की अब तक की प्रगति अभूतपूर्व रही है। मुझे आशा है कि डीएमआरसी विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण और दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सर्वाेत्तम सेवाएं प्रदान करने के लिए उसी उत्साह और उत्साह के साथ जारी रहेगा।

नजफगढ़ से ढांसा बस स्टैंड तक दिल्ली मेट्रो के विस्तारित ग्रे लाइन कॉरिडोर के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक साथ हरी झंडी दिखाकर मेट्रो को रवाना किया। इस दौरान भारत में जापान के राजदूत सतोशी सुजुकी, दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, डीएमआरसी के एमडी डॉ. मंगू सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बधाई नजफगढ़! आज के दिन का मेरे लिए दो कारणों से विशेष महत्व है। पहला दिल्ली के परिवहन मंत्री के रूप में- दिल्ली में मौजूदा मेट्रो नेटवर्क का विस्तार हो रहा है और दूसरा नजफगढ़ के विधायक के रूप में- एक नया मैट्रो स्टेशन (ढ़ासा बस स्टैंड) नजफगढ़ विधानसभा में जोड़ा जा रहा है।

*ग्रे लाइन कॉरिडोर चार स्टेशनों के साथ 6.10 किमी लंबा हुआ*

नजफगढ़ से धंसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन तक बनाया गया यह मेट्रो रूट 1.2 किलोमीटर लंबा है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज इस रूट का उद्घाटन किया और इसी के साथ दिल्ली मेट्रो नेटवर्क ढांसा बस स्टैंड तक बढ़ गया है। इस सेक्शन के खुलने से द्वारका-ढांसा बस स्टैंड ग्रे लाइन कॉरिडोर चार स्टेशनों के साथ 6.10 किलोमीटर लंबा हो गया है। यह द्वारका, नंगली, नजफगढ़ और ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन हैं। अब आसपास रहने वाले लोग इन स्टेशनों से मेट्रो लेकर दिल्ली के विभिन्न इलाकों और नोएडा व गाजियाबाद तक सफर कर सकते हैं। द्वारका में एक इंटरचेंज के साथ ग्रे लाइन नजफगढ़ और धनसांड से शहर के विभिन्न हिस्सों तक निर्बाध संपर्क प्रदान करेगी। ढांसा बस स्टैंड से मेट्रो कनेक्टिविटी होने के बाद नजफगढ़ और ढांसा बस स्टैंड के आसपास के आंतरिक क्षेत्रों के निवासियों को काफी लाभ मिलेगा।

*रंगीन कलाकृति से सजाया गया है ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन*

ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन को रंगीन कलाकृति से सजाया गया है, जो क्षेत्र की स्थानीय संस्कृति, जीवन शैली और समृद्ध जैव विविधता को खूबसूरती से दर्शाता है। डीएमआरसी हमेशा अपने स्टेशनों पर कलाकृतियों के माध्यम से किसी क्षेत्र की विरासत और संस्कृति को चित्रित करने का प्रयास करता है। ढांसा बस स्टैंड स्टेशन की बिल्डिंग को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) द्वारा प्लेटिनम रेटिंग दी गई है। ग्रीन बिल्डिंग मानदंडों के पालन के लिए यह उच्चतम रेटिंग है।

*ढांसा बस स्टैंड खुलने से सड़क पर वाहनों का कम होगा बोझ*

दिल्ली सरकार वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने का लगातार प्रयास कर रही है। दिल्ली मेट्रो के इस सेक्शन के खुलने के बाद सड़कों पर वाहनों का बोझ कम हो जाएगा, जिससे क्षेत्र में वाहनों से होने वाले प्रदूषण में भी कमी आएगी। साथ ही, आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षित और आरामदायक सार्वजनिक परिवहन का विकल्प मिलेगा। वहीं इको-फ्रेंडली मोबिलिटी के विभिन्न तरीकों के माध्यम से शहर में लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के प्रयास जारी हैं। हाल ही में, डीएमआरसी ने इलेक्ट्रिक फीडर बसें लॉन्च कीं और अन्य विकल्प जैसे कि ई-रिक्शा और ई-बाइक पहले से ही उपलब्ध हैं। भविष्य में, लास्ट माइल कनेक्टिविटी को आसान बनाने के लिए और अधिक सुविधाएं शुरू की जाएंगी।

*भूमिगत पार्किंग में खड़े किए जा सकेंगे 300 वाहन*

ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो नेटवर्क का पहला भूमिगत मेट्रो स्टेशन है, जिसमें वाहनों की पार्किंग के लिए समर्पित एक भूमिगत पार्किंग है। पार्किंग सुविधा को मुख्य स्टेशन क्षेत्र के साथ जोड़ा गया है, जहां वाहनों का उपयोग करने वाले लोग अपनी कारों और दोपहिया वाहनों को खड़ी कर सकते हैं और फिर वहां से लिफ्ट और एस्केलेटर का उपयोग कर सीधे स्टेशन तक जा सकेंगे। ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन भूमिगत बनाया गया है और इसमें प्रवेश और निकास पर आसान गतिशीलता प्रदान करने के लिए सभी सुविधाएं और आधुनिक आधारभूत संरचना है। दिल्ली सरकार अपने बाहरी दिल्ली क्षेत्रों में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह मेट्रो विस्तार इस संबंध में एक महत्वपूर्ण कदम है।

*...तो दिल्ली मेट्रो, लंबाई के मामले में लंदन ट्यूब को छोड़ देगी पीछे*

वर्तमान में, दिल्ली मेट्रो परियोजना के चौथे चरण का विस्तार तीन प्रमुख कॉरिडोर मजलिस पार्क से मौजपुर, जनकपुर पश्चिम से आरके आश्रम मार्ग और दिल्ली एयरोसिटी से तुगलकाबाद तक निर्माणाधीन है। यह पूरा होने के बाद, चौथे चरण के कॉरिडोर बाहरी इलाकों और राष्ट्रीय राजधानी के भीड़भाड़ वाले आंतरिक इलाकों को कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे। दिल्ली एयरोसिटी से तुगलकाबाद तक एक नया कॉमिडोर, जिसका कलर कोड सिल्वर लाइन होगा, वह भी आएगा। चौथे चरण के बाकी दो कॉरिडोर मौजूदा पिंक और मैजेंटा लाइन्स का विस्तार है। दिल्ली मेट्रो पहले से ही दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्कों में से एक है। वहीं, चौथे चरण की परियोजना पूरी होने के बाद डीएमआरसी नेटवर्क, लंबाई के मामले में लंदन ट्यूब को भी पीछे छोड़ देगी।

Popular posts from this blog

ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई

  आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के   पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए  सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।

कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह का किया गया सम्मान

सरधना में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम के यहाँ हुआ अभिनन्दन समारोह  सरधना (मेरठ) सरधना में लश्कर गंज स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम के नर्सिंग होम पर रविवार को कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लोकेन्द्र सिंह के वह पहुँचते ही फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद पगड़ी व पटका  पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर क़स्बा कर्णवाल के चेयरमैन लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले चार दसक से दो परिवारों के बीच ही चैयरमेनी चली आरही थी इस बार जिस उम्मीद के साथ कस्बा करनावल के लोगों ने उन्हें नगर की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरी इमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। निष्पक्ष तरीके से पूरी ईमानदारी के साथ नगर का विकास करने में  कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।   बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम,की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया। इस दौरान एडवोकेट बांके पवार, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट मलखान सैनी, भाजपा नगर मंडल प्रभारी राजीव जैन, सभासद संजय सोनी,

ज़मीनी विवाद में पत्रकार पर 10 लाख रंगदारी का झूठे मुकदमें के विरुद्ध एस एस पी से लगाई जाचं की गुहार

हम करेंगे समाधान" के लिए बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट बरेली :- यह कोई नया मामला नहीं है पत्रकारों पर आरोप लगना एक परपंरा सी बन चुकी है कभी राजनैतिक दबाव या पत्रकारों की आपस की खटास के चलते इस तरह के फर्जी मुकदमों मे पत्रकार दागदार और भेंट चढ़ते रहें हैं।  ताजा मामला   बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान पत्रकार का है जो विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े हैं उन पर रंगदारी मांगने का मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है। इस तरह के बिना जाचं करें फर्जी मुकदमों से तो साफ ज़ाहिर हो रहा है कि चौथा स्तंभ कहें जाने वाले पत्रकारों का वजूद बेबुनियाद और सिर्फ नाम का रह गया है यही वजह है भूमाफियाओं से अपनी ज़मीन बचाने के लिए एक पत्रकार व दो अन्य प्लाटों के मालिकों को दबाव में लेने के लिए फर्जी रगंदारी के मुकदमे मे फसांकर ज़मीन हड़पने का मामला बरेली के थाना बारादरी से सामने आया हैं बताते चले कि बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान के मुताबिक उनका एक प्लाट थाना बारादरी क्षेत्र के रोहली टोला मे हैं उन्हीं के प्लाट के बराबर इमरान व नयाब खां उर्फ निम्मा का भी प्लाट हैं इसी प्लाट के बिल्कुल सामन