*नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिला की हुई मौत पर सलावा के ग्रामीणों ने सरधना सीएचसी पर किया हंगामा*
सरधना (मेरठ)सलावा गांव की एक महिला का सरधना सीएससी पर नसबंदी ऑपरेशन किया गया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई। महिला के परिजनों वर आशाओं ने सीएससी पर जमकर हंगामा किया। जिसके बाद सीएमओ अखिलेश मोहन, मंडलीय सर्विलांस अधिकारी अशोक तालियान, डिप्टी सीएमओ डॉ सुधीर कुमार, एसडीएम अमित कुमार भारतीय व सीओ आरपी शाही की टीम ने सलावा के ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किया शांत। पीड़ित परिवार को पांच लाख की आर्थिक सरकारी सहायता की घोषणा पर परिजन शांत हुए। मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए मेडिकल काउंसलर नीतू सिंह को निलंबित कर दिया गया। अन्य कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए है।