मेरठ:- बहुजन मुक्ति पार्टी के कारी मोहम्मद इरफान के कार्य प्रणाली को देखते हुए मेरठ मंडल महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष ने मंडल कार्यकारिणी मे कुनबा बढ़ाओ देश बचाओ के मिशन को आगे बढ़ाते हुए आर डी गादरे ने जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह महेंद्र पाल कुशवाहा चौधरी मोहम्मद इश्तियाक बृजपाल सिंह गुर्जर मोहम्मद तालिब सैफी इंतजार अली के आह्वान पर कारी चौधरी मोहम्मद इरफान को मेरठ मंडल महासचिव के पद पर मनोनीत किया।
आर डी गादरे ने उत्तर प्रदेश बहुजन मूल निवासियों से आह्वान किया कि बहुजन नायक माननीय कांशीराम साहब के 15 वी स्मृति दिन के अवसर पर विशाल महारैली माता रमाबाई अंबेडकर मैदान लखनऊ में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और माननीय कांशीराम साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करें और लोकतंत्र भारतीय संविधान को बचाने के लिए समय पर पहुचकर विशाल महारैली को सफल बनाएं। जिसका उद्घाटन माननीय चौधरी विकास पटेल राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे और मुख्य अतिथि हजरत मोहम्मद सज्जाद नोमानी साहब रहेंगे और अध्यक्षता बहुजन क्रांति मोर्चा राष्ट्रीय संयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा माननीय वामन मेश्राम साहब इस कार्यक्रम में बहुजन क्रांति मोर्चा एवं भारत मुक्ति मोर्चा बहुजन मुक्ति पार्टी के समर्थन में इस रैली को सफल बनाने के लिए सभी ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें और 10:00 बजे तक पहुंचने का सहयोग दें मोहम्मद कारी के मेरठ मंडल महासचिव के पद पर चौधरी कारी मोहम्मद इरफान को चौधरी हबीब त्यागी चौधरी मोहम्मद इश्तियाक आवेश अहमद आसिफ सैफी मैनुद्दीन कुरेशी नोमान चौधरी फहीम लईक अहमद अंसारी जितेंद्र गौतम मनोज जाटव चौधरी बृजपाल सिंह गुर्जर वीरेंद्र प्रजापति आदि ने मुबारकबाद दी