*नई दिल्ली: 15 सितंबर 2021आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बुधवार को बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि आज भाजपा की एमसीडी ने दिल्ली की 4 ज़मीने बेचने का प्रस्ताव पास कर दिया है। भाजपा को पता है कि दिल्ली की जनता आने वाले चुनाव में इनकी ज़मानत जप्त करवाएगी। इसलिए यह लोग दिल्ली की ज़मीनें बेचने में लग गए हैं। आम आदमी पार्टी इसका विरोध करेगी और ज़रूरत पड़ने पर हम सड़क पर भी उतरेंगे।
आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि कल हमने प्रेसवार्ता कर आप सभी को बताया था कि भाजपा दिल्ली की चार ऐतिहासिक ज़मीनों को बेचने का प्रस्ताव रखने वाली है। आज की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में भाजपा शासित एमसीडी ने इस प्रस्ताव को रखा। दुर्भाग्य से बैठक में इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया है। आम आदमी पार्टी के विरोध के बाद भी भाजपा के इस नए भ्रष्टाचार को हरा झंडा दिखा दिया गया। भाजपा को पता है कि दिल्ली की जनता आने वाले चुनाव में इनकी ज़मानत जप्त करवाएगी। इसलिए यह लोग दिल्ली की ज़मीनें बेचने में लग गए हैं।
आप नेता ने कहा, एमसीडी में बैठी भाजपा के नेता हर बार लूट का एक नया प्रस्ताव लेकर आते हैं। लेकिन इसबार इन्होंने पूरी एमसीडी को ही बेचने का प्लान बना लिया है। कुछ समय पहले ही इन्होंने नॉवेल्टी सिनेमा हॉल बेच दिया था जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। लेकिन भाजपा का लालच बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में अब अजमल खान रोड बैंक स्ट्रीट, ओल्ड राजेंद्र नगर, शास्त्री पार्क, और पूषा लेन करोल बाग जोन, जहां दिल्ली वाले अपनी गाड़ियां पार्क करते हैं, एमसीडी उन्हें भी बेच रही है। इसका मतलब है कि भाजपा को दिल्ली वालों की बिल्कुल चिंता नहीं है, जिसके अनगिनत उदाहरण हम आप लोगों के सामने पेश कर चुके हैं। कभी इमारतों के अवैध निर्माण में पैसा खाते हैं, कभी ऊपर बैठे लोगों के भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए पैसा खाते हैं, कभी गरीबों और व्यापारियों से बेवजह टैक्स बढ़ाकर पैसा खाते हैं, इन्होंने कूड़े के जो तीन पहाड़ खड़े किए हैं उनकी सफाई में दिल्ली सरकार द्वारा दिया गया पैसा खाते हैं और अब जब एमसीडी में इनका कुछ ही समय बाकी है तो यह पूरी एमसीडी और दिल्ली को बेचने में जुट गए हैं।
दुर्गेश पाठक ने दिल्ली भाजपा के लोगों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा, मैं भाजपा के नेताओं, मेयर और प्रदेश अध्यक्ष से कहना चाहता हूँ कि हमने पहले कई बार आपके भ्रष्टाचार को मात दिया है। और कई प्रस्ताव पास होने के बाद वापस लेने पर मजबूर किया है। उसी प्रकार, आम आदमी पार्टी लगातार इस प्रस्ताव का विरोध करेगी। ज़रूरत पड़ने पर हम सड़कों पर उतरेंगे लेकिन आपको दिल्ली की जनता को ऐसे लूटने नहीं देंगे। दिल्ली की जनता आपका असली चेहरा देख चुकी है और इस बार एमसीडी से आपको बाहर करने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रही है।