मुजफ्फरनगर। कुख्यात अपराधी विक्की त्यागी गैंग के शार्प शूटर सोनू त्यागी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हडकंप मच गया है। सोनू त्यागी 15 दिन पहले ही सिपाही की हत्या के मामले में जेल से बाहर आया था। वह बीते दिवस लापता हो गया था और आज सुबह ईख के खेत से उसका शव मिला है। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव चौकडा निवासी सोनू त्यागी गेंगस्टर विक्की त्यागी गैंग का शार्प शूटर रहा है और कुछ बडी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उस पर एक सिपाही चुन्नीलाल की हत्या का मामला दर्ज है, जिसमें उसे जेल हो गई थी और 15 दिन पहले ही वह जेल से जमानत पर बाहर आया था। बीते दिवस वह अपने घर से निकला था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी सभी संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। आज प्रातः के समय ग्रामीण अपने खेतों में गये, तो उन्हें सोनू त्यागी का शव एक ईख के खेत में अमरुद के पेड के नीचे पडा मिला। सूचना मिलते ही परिवार के लोग रोते-बिलखते वहां पर पहुँचें। इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।