सरधना। प्रीमियम लीग 2021 की तैयारी में एसपीएल कमेटी एवं आयोजकों ने पूरी तरह से जान झोंक दिया है शनिवार को ग्राउंड को पूरी तरह सजा दिया गया है जिसमें रविवार को पहला मुकाबला आजाद एवेंजर्स एवं सरधना नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।जिसमें सरधना विधायक संगीत सोम सरधना प्रीमियर लीग का फीता काटकर उद्घाटन करेंगे।
एसपीएल को सफल बनाने के लिए एसपीएल कमेटी ने पिछले 2 महीने से पूरी ताकत लगा रखी थी जिसमें ग्राउंड को खूबसूरत बनाने और खिलाड़ियों की नीलामी से लेकर हर वह काम जो इंडियन प्रीमियर लीग में होता है उसी की तर्ज पर किया जा रहा। जिसकी जिम्मेदारी आयोजक फरमान अंसारी सभासद एवं अफजाल मलिक सभासद एसपीएल कमेटी के चेयरमैन शाहवेज अंसारी सरधना क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बांके पंवार,महामंत्री पियूष त्यागी, कोषाध्यक्ष शाकिर अंसारी, मीडिया प्रभारी रिहान आलम, संयोजक खलीक अहमद, शाहनवाज कुरैशी,सुनील जैन, डाक्टर महेश सोम एसपीएल को सफल बनाने में पूरा योगदान दे रहे हैं।