मेरठ:- फ्लोरेंस इंटरनेशनल अकैडमी डॉक्टर जाकिर हुसैन कॉलोनी मे सी एम ओ डॉक्टर अखिलेश मोहन ने पहुंचकर टीकाकरण के प्रति लोगों को जागृत किया। कोविड-19 हो या कोई अन्य बीमारी उसको हल्के में ना लें-गादरे।
जमीयत उलेमा की जानिब से फ्लोरेंस इंटरनेशनल अकैडमी जाकिर कॉलोनी में एक कोविड-19 का कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ शहर काजी जैनुल राशिददीन बहुजन मुक्ति पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य काजी शादाब डॉ प्रवीण गौतम डॉक्टर प्रिया डॉ उस्मान राव जितेश पवार वकार अहमद उषा रानी मनोज कुमार वे सोच रेणुका गोली देकर चला गया मौलाना शाहनवाज आदि ने अपने अपने विचार रखें और आने वाले वक्त में अपना बताओ के प्रति लोगों को जागृत रहने का आह्वान किया गया।
ज्ञात हो यूपीएचसी जाकिर कॉलोनी के अंतर्गत क्षेत्र फ्लोरेंस स्कूल में कोविड-19 वैक्सीनेशन का कैंप आयोजन किया गया जिसमें शहर काजी जी को कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया. जिसमें आदरणीय मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी मेरठ, सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ मॉनिटर डब्ल्यूएचओ मॉनिटर उपस्थित रहे. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाकिर कॉलोनी मेरठ. कारी मो इफ्तिखार, चौ मो इस्तयाक महबूब मलिक इरशाद मलिक आदि मौजूद रहे