कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा 28 अक्टूबर को बरेली पहुंचेगी इस संबंध में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर कार्यक्रम की जानकारी दी।
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट
कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित सात सूत्रीय प्रतिज्ञाओं के साथ कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में उतर रही है, अजय शुक्ला
आज दिनाँक 27 अक्टूबर बुधवार को महानगर कांग्रेस कमेटी बरेली के तत्वाधान में एवं महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व 28 अक्टूबर को बरेली आने वाली कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा के संदर्भ में स्टेशन रोड स्थित बैंकेट हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।प्रेस कॉन्फ्रेंस में महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने पिछले दोनों कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में प्रतिज्ञा यात्रा का आयोजन किया
गया है, जिसमें कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित 7 सूत्रीय प्रतिज्ञाओं के साथ कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में उतर रही है, जिसमें किसानों का पूर्ण का कर्जा माफ, तथा सभी का बिजली बिल हाफ एवं इंटर पास छात्राओं को स्मार्टफोन तथा स्नातक पास छात्राओ को इलेक्ट्रिक स्कूटी, महिलाओं को चुनाव में 40% टिकट,गेंहू एवं धान की 2500 पर कुन्तल मुल्य आदि प्रतिज्ञा शामिल हैं।इसी क्रम में 28 अक्टूबर को प्रतिज्ञा यात्रा का बरेली आगमन हो रहा है जिसका नेतृत्व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद साहब,अचार्य प्रमोद कृष्णम,जफर अली नकवी,सतीश शर्मा,तौकीर आलम जी कर रहे हैं, यात्रा आगमन को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी ने सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है जिसमें सर्वप्रथम गया यात्रा का झुमके चौराहे पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा उसके पश्चात सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद 29 अक्टूबर की सुबह यात्रा अलखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर,आला हजरत की दरगाह जाएगी उसके पश्चात 11:00 बजे सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा।एवं एक जनसभा को संबोधित कर यात्रा अपने गंतव्य को प्रस्थान करेगी। प्रदेश प्रवक्ता कुलभूषण त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी प्रतिज्ञाओं के साथ चुनावी समर में उतर रही है। इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए अपनी प्रतिज्ञा घोषणा के रूप में घोषित की हैं जिससे जनता में कांग्रेस के प्रति विश्वास बन रहा है एवं इस प्रतिज्ञा यात्रा से प्रदेश की जनता का सीधा जुड़ाव होगा कांग्रेस की सारी प्रतिज्ञा जनहित से जुड़ी हुई है कांग्रेस पार्टी का हमेशा से उद्देश्य रहा है जनता को खुशाल जीवन देना।
प्रेस वार्ता में हाजी इस्लाम बब्बू,योगेश जौहरी ,विजय मौर्य,हर्षित दुबे,रमेश चंद्र श्रीवास्तव,मोनू पांडे, बिलाल कुरैशी,प्रभात गिरी गोस्वामी, नाहीद सुल्ताना,जुनैद हुसैन,सौरभ राठी,अनिल देव शर्मा, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।