सरधना। शनिवार को सरधना प्रीमियम लीग सीज़न 2 का मैच मंडी ग्राउंड पर आजाद डीजीसी और रेड वेल के बीच खेला गया। जिसमें नाजिम उस्ताद, शावेज़ अंसारी एवं खलीक अहमद ने टॉस करा कर मैच को विधिवत रूप से शुरू कराया। रेड वेल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया, जिसमें निर्धारित 20 ओवरों में डीसीजी ने 160 रनों का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए रेड वेल 153 रन ही बना सकी। जिसमें डीसीजी ने 7 रनों से मैच अपने नाम किया ।
हालाकि रेड वेल के कप्तान शाहिद चीनी ने एक कप्तानी पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत ना दिला सके। डीसीजी के लिए कपिल त्यागी ने 50 रनों का योगदान दिया।जिसके लिए कपिल त्यागी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।मैच रेफरी शाहनवाज कुरैशी एवं खलीक अहमद रहे। एम्पायर नाजिम और फाईम चौधरी रहे। इस मौके पर सरधना एसपीएल चेयरमैन शाहवेज अंसारी ने सभी आए हुए अथितियो का धन्यवाद अदा किया।अध्यक्ष बाके पवार, आयोजक फरमान अंसारी व अफजाल,महामंत्री पियूष त्यागी, सचिव ऋषभ जैन, कोषाध्यक्ष शाकिर अंसारी, मीडिया प्रभारी रेहान आलम, फाइमुलहक सुफियान आदि लोग मौजूद रहे रहे।