*सरधना*- सरधना नवीन मंडी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट एसपीएल के लीग मुकाबले में सोमवार को रेड वेल और सुल्तान वॉरियर्स के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैंसला करते हुए रेडवैल की शुरुआत खराब रही। नियमित अंतराल पर उनके विकेट गिरते रहे और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों का कोटा भी नहीं खेल पाई।
रेड वेल की पूरी टीम 18 ओवरों में 90 रन बनाकर आल आउट हो गयी। लक्ष्य पीछा करते हुए सुल्तान वारियर्स ने 7 विकेट से मैच जीत लिया। सुल्तान वॉरियर्स की तरफ से सारिक कालंद ने चार विकेट लिए, जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के मुख्य अतिथि बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम रहे। मौके पर आयोजक कमेटी से फरमान अंसारी, पीयूष त्यागी, कुलदीप कुशवाहा, खलीक अंसारी, शाहवेज अंसारी, इमरान ठाकुर, आग़ा अली शाह, रिहान मलिक व यूनुस खलीफा आदि लोग उपस्थित रहे।