बहुजन मुक्ति पार्टी की 9 अक्टूबर को लखनऊ रमाबाई अंबेडकर मैदान की महारैली में मुस्लिम उलेमा पहुंचेंगे भारी संख्या में- शाहनवाज*
(मुस्लिम सिख ईसाई बौद्ध लिंगायत आदि समानता मानवता पर आधारित धर्मों को डरने की जरूरत नहीं-गादरे)
मेरठ:- बहुजन मुक्ति पार्टी 9 अक्टूबर को माननीय काशीराम साहब के परिनिर्वाण दिन पर माता रमाबाई अंबेडकर मैदान में होने वाली महारैली में मुस्लिम उलेमा बड़ी भारी संख्या में पहुंचेंगे लखनऊ।फ्लोरेंस इंटरनेशनल अकैडमी हापुर रोड डॉ जाकिर हुसैन कॉलोनी में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संचालन कर रहे बहुजन मुक्ति पार्टी के संगठन मंत्री मौलाना शाहनवाज अली ने बताया कि इस महारैली में मुस्लिम तन मन धन से साथ सहयोग कर रहे हैं क्योंकि मुस्लिम लोकतंत्र और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब के बनाएं संविधान समानता समता न्याय बंधुता पर आधारित को खत्म नहीं देंगे। मुस्लिम ही नहीं सभी धर्मों की इसमें आस्था है और यह भारत देश का पवित्र ग्रंथ भी है बैठक मैं बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने अपने विचार मैं कहां के बहुजन क्रांति मोर्चा एवं भारत मुक्ति मोर्चा द्वारा आयोजित बहुजन मुक्ति पार्टी के समर्थन में बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब की 15वीं स्मृति दिन के अवसर पर विशाल महारैली का जो आयोजन माता रमाबाई अंबेडकर मैदान में लखनऊ में किया जा रहा है इसमें मुख्य अतिथि हजरत मोहम्मद सज्जाद नोमानी साहब सरपरस्त राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा नई दिल्ली को बुलाकर बहुजन समाज ने एक बहुत बड़ा मैसेज देने का काम किया है। जिससे पता चलता है कि भारत देश में अनेकता में एकता वैसे ही मिसाल नहीं बनाई गई आज बहुजन मूल निवासियों के द्वारा यह कार्यक्रम बड़ी जोर शोर से बड़ी तैयारियों से किया जा रहा है। बहुजन मुक्ति पार्टी माननीय वामन मेश्राम की अध्यक्षता में बहुजन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक द्वारा जो आह्वान जनता से किया गया है। यह भारत देश के लिए बड़ा गौरव का विषय है कि भारत गणराज्य कि लोकतंत्र था को बचाने के लिए बड़ी तैयारी की जा रही हैं और 9 अक्टूबर को बहुजन मुक्ति पार्टी के समर्थन और साथ देने के लिए जो बड़ी तादाद में जन आंदोलन चल रहा है। बहुजन मुक्ति पार्टी सभी साथियों का शुक्रगुजार है और जो हमारा साथ सहयोग दे रहे है।
कार्यक्रम में कारी अब्दुल्लाह कारी मोहम्मद इरफान कारी मोहम्मद कुर्बान शमीम महबूब अली अंसारी शाहजी मलिक मोहम्मद शाहनवाज मोहम्मद शाहिद आलम हाजी मोहम्मद निसार मलिक मोहम्मद अली मुफ्ती मोहम्मद कासिम अहमदी मोहम्मद उबेदुल्लाह मोहम्मद अमीर उद्दीन मोहम्मद सलमान एडवोकेट राहुल संजय कुमार आरडी गांधी बृजमोहन सुरेश कुमार विजेंद्र सिंह महेश आदि आदि ने अपने विचार रखे और बहुजन क्रांति मोर्चा एवं बहुजन मुक्ति पार्टी की संयुक्त मीटिंग में उलेमाओं ने हर तरह साथ सहयोग करने का वादा किया। आने वाले वक्त में 9 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचने का सभी जनता से आह्वान किया बैठक के अध्यक्षता कर रहे संजय कुमार ने कहा कि यदि वो बहुजनों को अपना हक अधिकार हिस्सेदारी चाहिए तो 9 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाले रमाबाई अंबेडकर मैदान में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए साथ सहयोग तन मन धन से करें जिससे 85% बहूजनों को ही सहयोग होगा और उनकी पूर्ण आजादी मिल सकेगी बैठक में राकेश कुमार जितेंद्र हारून महेश सचिन रामकुमार मुफ्ती मेहराज मोहम्मद तालिब आदि मौजूद रहे।