सरधना (मेरठ) रविवार की शाम को मरहूम आगा खाली शाह साहब की याद में अजीमुशान मुशायरे का आयोजन आगा अली शाह की कोठी पर हुआ। जिसमें अतुल प्रधान सपा नेता व सरदार चरण सिंह बसर ने फीता काटकर मुशायरा का उद्घाटन किया तो उसके बाद मेरठ महापौर पति योगेश वर्मा पूर्व विधायक ने शमा रोशन कर मुशायरे की विधिवक रूप से शुरुआत की। जिसमें पूरे भारत से आए हुए कवियों एवं शायर/ सायरा कविश रादोल्वी, शकील सिकंदराबादी, पैकर पानीपति, जमील मेरठी, सुल्तान जहां, खुर्शीद हैदर आदि शायरो ने अपने-अपने कलाम पेश किए। उत्तर प्रदेश के पूर्व रिटायर्ड डीएसपी सरदार सरदार चरण सिंह बसर ने सरधना में टॉपर छात्र छात्राओं को मोमेंटो दे कर छात्र छात्राओं का हौसला अफजाई कि। अतुल प्रधान और योगेश वर्मा ने वर्तमान सरकार पर जमकर निशाना साधा और आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के गठबंधन को वोट देने का ऐलान किया। मुशायरे का आयोजन आग़ा अली शाह ने किया जिसकी अध्यक्षता सरधना चेयरमैन पति निज़ाम अंसारी ने की संचालन एडवोकेट सोहेल शाह ने कि व नजामत गुलज़ार जिगर देवबंदी ने की। जिसमे सरधना व देहात से आए सूर्यदेव त्यागी, मेहराज मेहलका, दीपक शर्मा, अकबर चौधरी, मंज़ूर मालिक, सलीम अंसारी, मुमताज़ प्रधान, शाहवेज अंसारी, ललित गुज्जर, गोलू चैयरमैन, डाक्टर इस्लाम, डाक्टर सोनू, अशरफ गुज्जर, मईनुद्दीन प्रधान, इरफान इस्लाम, जाहिद कुरेशी, इकराम अंसारी, अनीश कुरैशी, चांद, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
*शकील सिकंदराबादी ने कहा* जन्नत में अपना मकान बनाने में लगे हैं,
अल्लाह की रहमत को कमाने में लगे हैं,
ए मौत अभी रुक जा जरा बाद में आना,
हम मां के अभी पांव दबाने में लगे हैं।
*सुलतान जहां ने कहा*
जिन्दगी तेरे नाम कर दूंगी, प्यार को अपने आम कर दूंगी।
मुझको धोखा दिया अगर तूने, तेरा जीना हराम कर दूंगी।
*खुर्शीद हैदर ने कहा*
बस्ती को जलाने को तो एक पल ही बहुत है,
बस्ती को बचाने में बहुत देर लगेगी।