विजयदशमीके शुभ अवसर पर अध्यक्ष सबीला अंसारी के आदेश पर नगर में चला मंदिरों व यात्रा में विशेष सफाई अभियान
सरधना। विजयदशमी के पावन अवसर पर सरधना नगर पालिका परिषद ने अध्यक्ष सबीला अंसारी के आदेश पर सरधना में मंदिरों व गलियों, सड़कों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। उसी के साथ रंगारन रंगोली भी मंदिरों के द्वार व रास्तों में बनाई गईं किसकी खूबसूरती देखते ही बन रहि थी। आपको बता दें कि सबीला अंसारी ने सभी सफाई नायकों को आदेशित करते हुए कहा कि विजयदशमी पर लाइट, पानी व साफसफ़ाई को ले कर विशेष सफाई अभियान कराया जा रहा है।
जिसमें सभी सफाई नायक अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ नगर में विशेष साफ सफाई में सहयोग करें। वही सबीला अंसारी ने नगर की जनता से भी अपील की है कि नगर को स्वच्छ बनाने एवं साफ सुथरा रखने में नगर पालिका का सहयोग करें खुले में कूड़ा न डाले के जब कूड़े की गाड़ी आए तो उसमें ही कूड़ा डालें अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें । नगर पालिका अध्यक्ष सबीला अंसारी के इस कार्य से नगर की जनता ने प्रशंसा की है। जिसमें सफाई नायक अमित, जयप्रकाश ने पर्चा ने अपनी पूरी टीम के साथ नगर में सफाई अभियान की शुरुआत की है। साथ ही सभी को विजयदशमी की मुबारकबाद पेश की।