बीजेपी सरकार का वायदा सबका साथ सबका विकास खोखला मलिन बस्तियों के हालात और ज्यादा गड्ढे युक्त ही नहीं गंदे पानी से रास्ते तालाब बन गए*
मेरठ:-- मेरठ के हालात मोहल्ले वार्ड या गांव सभी जगह गड्ढों की सड़कों की टूट-फूट भरपूर मात्रा में दिखाई दे रही है।
विधायक मेयर पार्षद प्रधान प्रमुख जिला पंचायत अध्यक्ष आदि सबके होते हुए हालात बद से बदतर है। 49 मेरठ दक्षिण विधानसभा का मुआयना कर सकते हैं? बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने सुबह सवेरे मेरठ दक्षिण विधानसभा का मॉर्निंग वॉक करने में मुआयना किया तो मलिन बस्ती और मलिन बन गई है।
मानो इनका सड़कों का कोई देखरेख करने वाला है ही नही। नालियों का साफ सफाई या गड्ढों मुक्त करने की बातें सरकार की केवल खोखले ही साबित हो रही है। बहुजन मुक्ति पार्टी केआर डी गादरे ने सरकार की निंदा करते हुए कहा कि सीएम पीएम केवल अपना मुखौटा दिखाकर फंड जमा करने पर लगे हुए हैं। गांव देहात मोहल्ले वार्ड कि किसी को कोई चिंता नहीं बस चुनाव आए तो नेताजी दिखाई देने लगते हैं। इसीलिए बहुजन मुक्ति पार्टी ऐसी व्यवस्था का परिवर्तन करना चाहती है क्योंकि राजनीति तो सब करते हैं लेकिन व्यवस्था परिवर्तन का काम बहुजन मुक्ति पार्टी ही कर सकती है। जाकिर कॉलोनी श्याम नगर शाहजहां कॉलोनी गांव इटायरा कताई मिल ततीना गगोल नरहैड जाना है तो सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे भरपूर मात्रा में मिल सकते हैं। आवागमन की व्यवस्था सब धूमिल हो रही है एक और कोरोना वायरस या बीमारियों का सैलाब उमरा हुआ है लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। ऐसे में सरकार निजीकरण करने पर लगी हुई है सरकार का शासन प्रशासन का क्या करना है। जनता महंगाई से जूझ रही है बेरोजगारी से जूझ रही है उधर किसानो की समस्या तीन कृषि काले कानून बनाकर सरकार देश को लूटने पर लगी हुई है। चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है इस जंगलराज को खत्म करना होगा और बहुजन मुक्ति पार्टी के व्यवस्था परिवर्तन में सहयोग देना होगा।