Skip to main content

कश्मीर में पाकिस्तान हमारे जवानों की जाने ले रहा है, मोदी सरकार 20-20 खेल रही है - ओवैसी

 हैदराबाद। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के साथ टी-20 मैच खेलने की इजाजत देने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की है। ओवैसी ने 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड टी-20 मैच को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में मासूम लोगों की और जवानों की जान ले रहा है और यहां क्रिकेट का मैच खेला जा रहा है।

भारत को टी20 वल्र्ड कप का पहला मैच 24 अक्टूबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।
एआईएमआईएम मुख्यालय दारुस्सलाम में ईद मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "पाकिस्तान कश्मीर में भारतीय लोगों के जिंदगी के साथ टी-20 खेल रहा है। नियमित आतंकवादी हमलों के बीच हम वहां उनके खिलाफ मैच कैसे खेल सकते हैं?"उन्होंने याद किया कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की "पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ बिरयानी साझा करने के लिए आलोचना की थी, जब भारतीय जवान सीमाओं पर शहीद हो रहे थे।"
ओवैसी ने यह भी आरोप लगाया कि कश्मीर में लक्षित हत्याएं मोदी सरकार द्वारा आतंकवाद की नीति की कमी का परिणाम है। उन्होंने सरकार के इस दावे पर सवाल उठाया कि कश्मीर में समस्याएं अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के साथ समाप्त हो गई हैं।

कश्मीर में बिहार के मजदूरों की मौत का जिक्र करते हुए उन्होंने हैरानी जताई कि खुफिया एजेंसियां और गृह मंत्री अमित शाह क्या कर रहे हैं।

एआईएमआईएम नेता ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर चुप्पी के लिए भी पीएम मोदी पर निशाना साधा।

ओवैसी ने कहा, "वह ईंधन की आसमान छूती कीमतों पर चुप हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत 100 के निशान पर पहुंच गई है, फिर भी उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।"

ओवैसी ने चीनी सेना के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने और कथित कब्जा करने पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। उन्होंने पूछा, "वह चीन का नाम लेने से भी क्यों डरते हैं।"

एआईएमआईएम ने देश में मुसलमानों की स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की।

प्रेस मीट में, उन्होंने इस बात पर भी चर्चा की कि कैसे मुसलमानों के बीच अवसरों की कमी है और कोई अंतर-गतिशीलता नहीं है। उनके मुताबिक हिंदुत्व की वजह से उनके हिंदू दोस्तों और बिजनेस पार्टनर्स ने उनसे दूरी बना ली है।

हालांकि, ओवैसी ने मुसलमानों को उम्मीद न खोने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि उन्हें अपना जोश बनाए रखना चाहिए और साहस के साथ स्थिति का सामना करना चाहिए।

उन्होंने युवाओं से आत्मनिरीक्षण करने और सभी सामाजिक बुराइयों से खुद को दूर रखने का आह्रान भी किया। ओवैसी ने युवाओं को अपने चरित्र निर्माण, दहेज लेने से परहेज करने और गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने का आग्रह भी किया।

Popular posts from this blog

ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई

  आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के   पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए  सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।

कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह का किया गया सम्मान

सरधना में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम के यहाँ हुआ अभिनन्दन समारोह  सरधना (मेरठ) सरधना में लश्कर गंज स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम के नर्सिंग होम पर रविवार को कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लोकेन्द्र सिंह के वह पहुँचते ही फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद पगड़ी व पटका  पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर क़स्बा कर्णवाल के चेयरमैन लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले चार दसक से दो परिवारों के बीच ही चैयरमेनी चली आरही थी इस बार जिस उम्मीद के साथ कस्बा करनावल के लोगों ने उन्हें नगर की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरी इमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। निष्पक्ष तरीके से पूरी ईमानदारी के साथ नगर का विकास करने में  कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।   बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम,की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया। इस दौरान एडवोकेट बांके पवार, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट मलखान सैनी, भाजपा नगर मंडल प्रभारी राजीव जैन, सभासद संजय सोनी,

पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्र में उधार के पैसे वापस ना करने पर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों को न्यूरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार|

  पीलीभीत के थाना न्यूरिया उधार के पैसे वापस न करने पर हत्या की करने वाले 04 अभियुक्तों को थाना न्यूरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार। घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 04.10.2022 को वादिनी पूनम यादव पत्नी कमलेश यादव निवासी ग्राम सिलेटा एरवा जनपद एटावा द्वारा दिनांक 03.10.2022 को शाम 06.30 बजे से अपने पति के घर से दवाई लेने को कहकर जाने तथा रास्ते से दीनदयाल पुत्र हुकुमचन्द्र निवासी भमौरा थाना न्यूरिया को उसके घर से ले जाने तथा वापस दीनदयाल को उसके घर छोडने के बाद पति के घर न पहुंचने के सम्बन्ध मे लिखित शिकायत थाना न्यूरिया पर दी, जिसके सम्बन्ध में थाना न्यूरिया पर मु0अ0स0 462/22 धारा 364 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया था। वादिनी के पति की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा टीमें गठित कर त्वरित बरामदगी के निर्देश दिये गये, इसी क्रम में थाना न्यूरिया एवं एसओजी टीम के द्वारा दीनदयाल पुत्र हुकुचन्द निवासी भमौरा थाना न्यूरिया से गहनता से पूछताछ की, पूछताछ में जानकारी हुई कि वादिनी के पति कमलेश यादव जो भमौरा अड्डे के पास रेलवे फाटक पर गेट मैन की नौकरी करता था ने दीनदयाल से करीब 01 वर्ष पहले