मेरठ दक्षिण विधानसभा में मुजाहिद अंसारी की बी वी के इंतकाल मे पहुंचे बहुजन मुक्ति पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी-आर डी गादरे*
अंसारी सेल्समैन की अहिल्या शाहिदा बेगम का उल्टी दस्त होने से इन्तेकाल हो गया।
मेरठ दक्षिण विधानसभा डॉक्टर जाकिर हुसैन कॉलोनी में नल वाले रास्ते पर बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ता सेल्समैन मुजाहिद अंसारी का अचानक उल्टी दस्त होने से इंतकाल हो गया जिसमें 4 बच्चे छोटे-छोटे छोड़कर चली गई ऐसे मौके पर पूजन मुक्ति पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आरडी गादरे ने पहुंचकर शोक व्यक्त किया आसपास के रहने वालों में शौक व्याप्त है कि बडी बेटी 16 वर्ष बड़ा बेटा 14 साल का 11वर्ष 8 वर्ष करीब बताया गया।
इन्तेकाल सुबहा करीब 8 बजे करीब हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी के मोहम्मद नदीम मलिक चौधरी फरमान तैयब अली शाहबाज मलिक अजहर मलिक रईस डॉक्टर जमालुद्दीन सैफी शाहिद अंसारी मोहम्मद जाकिर अंसारी मोहम्मद राशिद महिंद्र सुभाष चंद्र नेमचंद अब्दुल खालिक जुबेर साहिल सुभहान मलिक मोहम्मद शोएब अकरम आदि लोग दुख में व्याप्त सहयोगी रहे।