सरधना (साबिर सलमानी) (मेरठ) अत्यंत दुखद समाचार,उ प्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सरधना के आधार स्तम्भ ठा यशपाल सिंह जी का रात्रि लगभग बारह बजे स्वर्गवास हो गया है।उनका अंतिम संस्कार ग्राम टेहरकी में आज लगभग दस बजे किया जाएगा। ओम शांति शांति शांति
ठाकुर यशपाल सिंह उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सरधना क्षेत्र के आधार स्तंभ थे और सरधना में पत्रकारों की एकता और उनकी समस्याओं के लिए प्रतिबंध रहते थे। ठाकुर यशपाल सिंह एक मिलनसार ,मृदुभाषी ,हिंदू - मुस्लिम एकता के प्रतीक थे। हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र "हम करेंगे समाधान"परिवार की ओर से ठाकुर यशपाल सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता है