मैराज फातमा की रिपोर्ट
मेरठ जिले की नगर पंचायत में हर्रा सेवा समिति ने आज दिनांक 28 10 2021 को कस्बा हर्रा के एक गरीब परिवार से लड़की की शादी की है जिसमें दहेज में आने वाले रोजमर्राह के ज़रूरत का सामान देकर गरीब परिवार की मदद की है जिसमे हर्रा सेवा समिति ने अबसे पहले दो शादियां और कराई हैं कस्बे के अंदर ये तीसरी शादी है समिति अध्यक्ष आस मोहम्मद चौहान मुजम्मिल बाबा नूरे प्रधान जी असजद .फानी. आबिद चौहान इमरान तौसीफ जावेद अलीमुद्दीन ठेकेदार दीन मोहम्मद उमर मोहम्मद गुलबहार खालिद ने सहयोग दिया और हर्रा सेवा समिति ने ये एक और सराहनीय काम किया है गरीब परिवार और लड़की ने हर्रा सेवा समिति का शुक्रिया अदा किया।