बड़ा इस्लामिया मर्दसा क़स्बा हर्रा मैं छमाही इम्तिहान करते तालिबेइल्म और इम्तहान कराते बड़े मर्दसे के उस्ताद।
आज तारीख 27.10. 2021 को बड़ा इस्लामिया मदरसा क़स्बा हर्रा में इम्तिहान शुरू हुए हैं जिसमें अव्वल से लेकर मौलवी तक के पढ़ने वाले तालिबे इल्म इम्तिहान में शरीक हैं तमाम दर्श के उस्ताद अपनीअपनी ज़िम्मेदारी के साथ अपनी अपनी दर्सगाह में पढ़ने वाले तालिबेइल्मो का इंतिहान कराते हुए नाज़िमे इम्तहान मुफ्ती सुहेल उस्ताद हदीस और नाज़ीमे तालिमात हज़रत मौलाना ग़ययूर साहब हजरत मौलाना वाहिद साहब मोहतमिम बड़ा इस्लामिया मर्दसा क़स्बा हर्रा ने बताया कि इम्तिहान 3 दिन चलेंगे हर किताब हर दर्सगाह का अलग अलग इम्तिहान होगा तालिबेइल्मो के इंतिहान में अपनी जिम्मेदारी निभाते बड़ा इस्लामिया मर्दसा के उस्ताद हज़रत मौलाना वाहिद साहब हज़रत मौलाना ग़ययूर साहब हज़रत मुफ्ती सुहेल उस्ताद हदीस .मुफ्ती अययूब मुफ्ती अंसार मौलाना अली साहब मौलाना हाशिम साहब मौली सलमान साहब और क़ारी बिलाल साहब क़ारी फरीद क़ारी फुर्क़ान और मास्टर मोसिन।