सरधना (मेरठ) आज दिनाक 30 अक्टूबर को निज़ाम अंसारी पूर्व चेयरमैन सरधना के आवास पर कोवैक्सिन का कैंप लगाया जा रहा है। जिसमे आगा मुहम्मद अली शाह व चेयरमैन पुत्र शाहवेज अंसारी ने संयुक्त रुप से फीता काट कर उद्घाटन किया। आगा अली ने कहां की इस माहामारी से लड़ने के लिए जल्द से जल्द सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।