डुमरियागंज में लखीमपुर खीरी किसान नरसंहार पर संयुक्त किसान मोर्चा ने विरोध दर्ज करते हुए, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सिद्धार्थनगर, 04 अक्टूबर 2021: डुमरियागंज में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर लखीमपुर खीरी में हुए किसान नरसंहार को लेकर डुमरियागंज ब्लाक से तहसील तक नारे बाजे करते हुए मार्च किया। भाजपा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा द्वारा किसानों के काफिले को गाड़ी से रौंदे जाने पर 8 किसानों की मौत और कई गंभीर रूप से घायल होने जैसी किसान नरसंहार घटना पर विरोध दर्ज किया। वंही किसान मोर्चे ने राष्ट्रपति के नाम 04 सूत्रीय मांग को लेकर डुमरियागंज उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
पीपुल्स एलाइंस के नेता अज़ीमुश्शान ने कहा कि किसानों की हत्यारी भाजपा सरकारों ने अब उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों का हत्याकांड रचकर आंदोलन को हिसंक बनाने का षड्यंत्र रचा है। काला झंडा लेकर राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का शांतिपूर्ण विरोध के लिए जा रहे किसानों पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ने अपनी गाड़ी चढ़ा दी।
वंही मुमताज़ मलिक ने कहा कि हत्यारे मंत्रीपुत्र पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करने, उसकी तत्काल गिरफ्तारी करने, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को मंत्री पद से तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है।
वंही भीम आर्मी के नेता रमेश कुमार धुरिया ने कहा कि लखीमपुर की घटना बेहद क्रूर और अमानवीय है। हम सरकार से मांग करते हैं की इस वारदात की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक एसआईटी द्वारा की जाय।
संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा राष्ट्रपति के नाम दिए गये, 05 सूत्रीय मांग
1. केंद्रीय राज्य गृह मंत्री अजय मिश्र टेनी को तुरंत अपने पद से बर्खास्त किया जाए और उनके विरुद्ध हिंसा उकसाने और सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने का मुकदमा दायर किया जाए।
2. मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा "मोनू" और उसके साथी गुंडों पर तुरंत 302 (हत्या) का मुकदमा दर्ज हो और उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
3. इस वारदात की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक एसआईटी द्वारा की जाय।
4. संवैधानिक पद पर रहते हुए हिंसा के लिए उकसाने के दोषी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को उनके पद से बर्खास्त किया जाए।इस मौके पर पीपुल्स एलाइंस किसान मोर्चा से राशिद, आमिर, अहमद, मुमताज़, सुभाष यादव, फ़ारूक़, अल्ताफ, अरशद, अशरफ, सुब्हान, सुफियान वंही भीम आर्मी से दिवाकर, माधव, शिव कुमार, सुंदरी,मुकुट नाथ, करण गौतम आदि लोग मौजूद रहे। द्वारा जारी- पीपुल्स एलाइंस किसान मोर्चा इं शाहरुख अहमद
9455944411