सरधना*- सरधना नवीन मंडी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट एसपीएल के लीग मुकाबले में शुक्रवार को सुबह के समय कमेला बुल्स और आरसीएस के बीच मैच खेला गया। जिसमें आरसीएस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया, कमेला बुल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए। निर्धारित 20 ओवरों में 158 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमें फैसल राबाड़ा ने ताबड़तोड 37 रनों का योगदान दिया। आरसीएस की शुरुआत खराब रही। नियमित अंतराल पर उनके विकेट गिरते रहे और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 115 रन ही बना सकी। कमेला बुल्स ने 42 रनों से मैच को अपने नाम किया जावेद नेता को ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के मुख्य अतिथि बॉडी बिल्डर मिस्टर वर्ल्ड अनुज तालियान व शरद त्यागी रहे। मौके पर एसपीएम चेयरमैन शाहवेज अंसारी ने आए हुए अथितीयो का स्वागत किया। वही बॉडी बिल्डर मिस्टर वर्ल्ड अनुज तालियान ने कहा की खेल को खेल भावना के साथ खेलें, और देश के लिय खेलने की नियत से खेलें, सरधना में इतना बड़ा अयोजन प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का मोका दे रहा है। आयोजक कमेटी से फरमान अंसारी, अफजाल ,बांके पंवार पीयूष त्यागी,एनुद्दीन शाह, मिस्टर इंडिया वसीम अंसारी, खलीक अंसारी, युनुस खतोलिया, हकीम रहीश, इमरान ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे।