सरधना*- सरधना नवीन मंडी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट एसपीएल के लीग मुकाबले में शुक्रवार को सुबह के समय कमेला बुल्स और आरसीएस के बीच मैच खेला गया। जिसमें आरसीएस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया, कमेला बुल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए। निर्धारित 20 ओवरों में 158 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमें फैसल राबाड़ा ने ताबड़तोड 37 रनों का योगदान दिया। आरसीएस की शुरुआत खराब रही। नियमित अंतराल पर उनके विकेट गिरते रहे और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 115 रन ही बना सकी। कमेला बुल्स ने 42 रनों से मैच को अपने नाम किया जावेद नेता को ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।