गाजियाबाद:- मुक्ति पार्टी के मेरठ मंडल उपाध्यक्ष के पद पर मदनलाल गौतम मनोनीत। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी पश्चिमांचल महासचिव आर डी गादरे ने मेरठ मंडल की टीम में फेरबदल करते हुए मदनलाल गौतम के कार्यों से प्रभावित होकर मेरठ मंडल उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया।
और दिशा निर्देश किए कि 6 जिले के कार्यों में साथ सहयोग निभाते रहेंगे। पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की वह सभी जिलों में मदन लाल जी का साथ सहयोग दें। ओम प्रकाश ओमवीर पंकज कुमार मोनू भारत भूषण रहीसुद्दीन अर्जुन मोहम्मद ओवैस मोहम्मद आसिफ कीर्ति पाल किरण चौधरी विजेंद्र भड़ाना राम अवतार सुरेश वीर गौतम महेश जाटव चुन्नीलाल प्रेमचंद जाटव बृजपाल कश्यप ओमवीर प्रजापति ओंकार बाल्मीकि अनिल मकवाना गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र मुखी जिला अध्यक्ष गाजियाबाद गाजियाबाद प्रभारी एडवोकेट राम अवतार सिद्धार्थ कुमार विधानसभा प्रभारी साहिबाबाद अमित कुमार प्रभारी रोहताश कुमार गुर्जर आदि ने बधाइयां दी।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।