गाजियाबाद:- मुक्ति पार्टी के मेरठ मंडल उपाध्यक्ष के पद पर मदनलाल गौतम मनोनीत। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी पश्चिमांचल महासचिव आर डी गादरे ने मेरठ मंडल की टीम में फेरबदल करते हुए मदनलाल गौतम के कार्यों से प्रभावित होकर मेरठ मंडल उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया।
और दिशा निर्देश किए कि 6 जिले के कार्यों में साथ सहयोग निभाते रहेंगे। पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की वह सभी जिलों में मदन लाल जी का साथ सहयोग दें। ओम प्रकाश ओमवीर पंकज कुमार मोनू भारत भूषण रहीसुद्दीन अर्जुन मोहम्मद ओवैस मोहम्मद आसिफ कीर्ति पाल किरण चौधरी विजेंद्र भड़ाना राम अवतार सुरेश वीर गौतम महेश जाटव चुन्नीलाल प्रेमचंद जाटव बृजपाल कश्यप ओमवीर प्रजापति ओंकार बाल्मीकि अनिल मकवाना गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र मुखी जिला अध्यक्ष गाजियाबाद गाजियाबाद प्रभारी एडवोकेट राम अवतार सिद्धार्थ कुमार विधानसभा प्रभारी साहिबाबाद अमित कुमार प्रभारी रोहताश कुमार गुर्जर आदि ने बधाइयां दी।*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,