गाजियाबाद:- मुक्ति पार्टी के मेरठ मंडल उपाध्यक्ष के पद पर मदनलाल गौतम मनोनीत। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी पश्चिमांचल महासचिव आर डी गादरे ने मेरठ मंडल की टीम में फेरबदल करते हुए मदनलाल गौतम के कार्यों से प्रभावित होकर मेरठ मंडल उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया।
और दिशा निर्देश किए कि 6 जिले के कार्यों में साथ सहयोग निभाते रहेंगे। पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की वह सभी जिलों में मदन लाल जी का साथ सहयोग दें। ओम प्रकाश ओमवीर पंकज कुमार मोनू भारत भूषण रहीसुद्दीन अर्जुन मोहम्मद ओवैस मोहम्मद आसिफ कीर्ति पाल किरण चौधरी विजेंद्र भड़ाना राम अवतार सुरेश वीर गौतम महेश जाटव चुन्नीलाल प्रेमचंद जाटव बृजपाल कश्यप ओमवीर प्रजापति ओंकार बाल्मीकि अनिल मकवाना गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र मुखी जिला अध्यक्ष गाजियाबाद गाजियाबाद प्रभारी एडवोकेट राम अवतार सिद्धार्थ कुमार विधानसभा प्रभारी साहिबाबाद अमित कुमार प्रभारी रोहताश कुमार गुर्जर आदि ने बधाइयां दी।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद