Sardhana (Meerut) अशफाक अहमद पुत्र श्री नूर इलाही उप निरीक्षक सहारनपुर एसएसपी ऑफिस मे तैनात थे। कुछ दिन पूर्व ही रिटायर हुए थे। उपनिरीक्षक अशफाक अहमद को पेट में दर्द, उल्टी की शिकायत थी । उनके इंतकाल की खबर आने से पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया। बच्चों और परिवार वालों का भी रो रो कर बुरा हाल है। अशफाक अहमद उप निरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस मोहल्ला हर लालपुरा चौक बाजार सरधना में रहते थे।उन्हे दो दिन से बुखार आ रहा था आज सुबह 9:00 बजे जसवंत राय हॉस्पिटल मेरठ ले गए थे इलाज के दौरान जहां डॉक्टरों ने 3:00 बजे मृत घोषित कर दिया दफीना ईशा की नमाज के बाद मे कालन्द चुग्गी कब्रिस्तान में किया जाएगा।