दलित नेत्री पूर्व सांसद सावित्रीबाई फुले के साथ धक्के मार कर गाड़ी में गिरा ना भारत के तमाम दलित नेताओं का अपमान है - कमलेश यादव
राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष कमलेश यादव ने एक बयान जारी करके कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्व सांसद सावित्रीबाई फुले के साथ जिस तरह का दुर्व्यवहार किया गया है यह बहुत ही निंदनीय है हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। एक दलित नेत्री के साथ इस तरह का व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कमलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है किसानों की गाड़ी चढ़ा करके हत्या कर दी गई अब जो उनको सांत्वना देने के लिए नेता जाना चाहते हैं उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा है इससे ज्यादा दुख पहुंचाने वाली और क्या बात हो सकती है योगी सरकार को होश में आना चाहिए और लोकतंत्र का सम्मान करना चाहिए राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी पूरी तरह से लखीमपुर खीरी के किसानों की हुई मौत की निंदा करती है और अभियुक्तों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग करती है।
लखीमपुर खीरी में आठ लोगों की मौत और बवाल के बाद विपक्षी दलों में सरकार के खिलाफ जबर्दस्त आक्रोश है। ट्विटर पर इसको लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं। कोई इसे किसान विरोधी तो कई दलित विरोधी एजेंडा के तहत किया गया बता रहा है। विपक्ष के नेताओं को घटना स्थल पर जाने से रोकने को भी साजिश बताया जा रहा है योगी सरकार के खिलाफ मुखर होकर अपनी प्रतिक्रिया देने वाले पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने पूर्व बीजेपी सांसद Savitribai fule के साथ कथित रूप से बदसलूकी किए जाने और उन्हें लखीमपुर खीरी जाने से रोकने के लिए पुलिस के धक्के मारने का वीडियो ट्वीट करके कहा कि “#दलित नेत्री हैं, BJP छोड़ चुकी हैं। बस इतना पर्याप्त हैं, पुलिस से धक्के मरवाने, बेईज्जत करने के लिए। देखिए, कैसे जानवर की तरह पटक दिया गाड़ी की शीट पर!”