Skip to main content

बहुतजनों की उत्तर प्रदेश में सरकार आने से अब नहीं रोक पाएगा कोई- मेश्राम*

मनुवादी व्यवस्था के झांसे में अब ओबीसी समाज नहीं आएगा मिलेगी पूर्ण हिस्सेदारी -विकास चौधरी विकास पटेल

लखनऊ बहुजन मुक्ति पार्टी के समर्थन में बहुजन क्रांति मोर्चा एवं भारत मुक्ति मोर्चा की रैली में जनसैलाब उमड़ पड़ा।कार्यक्रम का संचालन बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकारी प्रवेंद्र प्रताप सिंह ने किया और अध्यक्षता माननीय वामन मेश्राम साहब ने की। प्रवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों का तहे दिल से शुक्र अदा किया कि वह बहुजन मुक्ति पार्टी को पूर्णतया से सो प्रतिशत सहयोग करेंगे।  इसी कड़ी के दौरान उत्तर प्रदेश अध्यक्ष कार्यकारी एडवोकेट दानिश अली ने कहा कि मुस्लिम समाज को आज तक कहीं से हिस्सेदारी नहीं मिली और चारों ओर लालच देकर वोट बटोरने के काम किया। सभी राजनीतिक पार्टियों ने आज तक मुस्लिमों को हनन कर रहे अब ऐसा कतई हरगिज़ नहीं होने दिया जाएगा। बहुजन मुक्ति पार्टी के समर्थन में बहुजन नायक माननीय काशीराम साहब के 15 वे स्मृति दिवस के अवसर पर माता रमाबाई अंबेडकर मैदान में बहुजन क्रांति मोर्चा एवं भारत मुक्ति मोर्चा के कार्यक्रम में राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने भरपूर जन समर्थन किया।










महागठबंधन बनाकर उत्तर प्रदेश की व्यवस्था में परिवर्तन लाने का निर्णय लिया गया। उत्तर प्रदेश में जो न्याय व्यवस्था शासन प्रशासन की कू व्यवस्था को कोसते हुए सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों के लोगों ने एकमत होकर कहा कि अब उत्तर प्रदेश में बहुतजनों की सरकार आने से कोई नहीं रोक पाएगा। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों एवं 403 विधानसभा से लोगों का जमावड़ा देखने को मिला। और केरल के सांसद ने तो यहां तक कह दिया की बहूजनों के लिए आज वामन मेश्राम बहुजन नायक जैसा इंडिया में कोई नहीं है जिसमें मुस्लिम सिख ईसाई बौद्ध लिंगायत अन्य बहुजन मूल निवासियों की पीड़ा समझ कर पूरे भारत में जन जागृति का काम कर रहे हैं। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के चौधरी विकास पटेल ने मनु वादियों द्वारा उत्तर प्रदेश ही नहीं तमाम भारत में पिछड़ों अति पिछड़ों अनुसूचित अनुसूचित जनजातियों अल्पसंख्यकों के हक अधिकार को दफन करने वालों के खिलाफ बीड़ा उठाते हुए कहा कि अब सहन नहीं किया जाएगा।  पिछड़ों के हक अधिकार के लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के साथ भारत मुक्ति मोर्चा बहुजन क्रांति मोर्चा की बात उठाने के लिए बहुजन मुक्ति पार्टी को पूर्णतया समर्थन दे रहे हैं क्योंकि इसके अलावा कोई अन्य राजनीतिक दल बहुजनों की बात नहीं उठा रहे हैं राष्ट्रीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राम सुरेश वर्मा ने कहा कि किसानों की समस्या हो या गरीबों की या मजदूरों की बहुजन मुक्ति पार्टी एक सो रुपए के स्टांप पेपर पर लिखने वाली एकमात्र पार्टी है जिसमें किसानों मजदूरों का पूर्णतया से हित दिखाई दे रहा है राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा और उनके सामाजिक संगठन तमाम बहुजन मुक्ति पार्टी को तन मन धन से सहयोग करते रहेंगे आने वाले वक्त में सभी उत्तर प्रदेश के बहुजनों से अपील की कि आने वाले वक्त में बहुजन मुक्ति पार्टी को तन मन धन से सहयोग करें। राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद अब्दुल हमीद आज हरी ने कहा कि मुस्लिम समाज के साथ कहीं मॉब लिंचिंग हो या धर्मांतरण या अन्य आतंकवादी हमले करते ब्राह्मण हैं ऑर्थो पर जाते मुस्लिमों पर हैं और मुस्लिम समाज अत्याचार खेलता आ रहा है जबकि मुस्लिमों ने भारत देश को आजाद कराने में अपनी जान कुर्बान कर दी और अंग्रेजों की गुलामी करने वाले लोग आज मुस्लिमों से देश राष्ट्रप्रेम का सबूत मांगते हैं मूलनिवासी मुस्लिम समाज को बहुजन मुक्ति पार्टी का पूर्ण समर्थन है। राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार पासी ने कहा किशआने वाले वक्त में केवल मूलनिवासी की बात होगी और जो विदेशी देश में हाहाकार मचा रहे हैं उनकी खैर नहीं। उत्तर प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर रामधारी दिनकर बहुजन मुक्ति पार्टी ने कहा कि हमारी सरकार बहुजनों की 85% मूलनिवासी लोगों की सरकार बनेगी और सबको समानुपात में हक अधिकार दिए जाएंगे। सिख समाज हो या मुस्लिम समाज ईसाई समाज हो या बौद्ध समाज या लिंगायत आदिवासी सभी ने अपने अपने स्तर से जन समर्थन करते हुए 2022 में मनुवादियों की बात करने वाले पार्टियों को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। और बहुत जनों को उनके हक अधिकार दिलाने के लिए महागठबंधन बनाए जाने की बात करते हुए माननीय वामन मेश्राम साहब ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि भारत में अब तक करीब 100 संगठन बहुजन क्रांति मोर्चा भारत मुक्ति मोर्चा के तत्वावधान में काम कर रहे हैं और अब हमें एक्टिव होने की जरूरत है और अब हम एक्टिव होकर उत्तर प्रदेश की कुव्यवस्था को कुशासन कुप्रशासन को उखाड़ने का काम करेंगे बहुतजनों को उनके हक अधिकार दिला कर ही दम लिया जाएगा। केरल से आए सांसद मुस्लिम लीग ने कहा कि हमें और किसी पर भरोसा नहीं भारत में जो सभी समाजों के लिए शासन प्रशासन बहुत गलत नीति अपना रहा है उसको केवल वामन मेश्राम साहब के निर्देशन में ही सुधारा जा सकता है। उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे ने आए लोगों में अंदर तक जानकारी करते हुए पाया कि लोग हिंदू मुस्लिम के झगड़े नहीं चाहते लोगों ने अपना पैसा तन-मन-धन लगाकर इस रैली में दिखा दिया कि वह अब किसी के बहकावे में पैसा लेकर के भी आने वाले नहीं जन जागरण हो चुका है। एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी 85% डीएनए के भाई हैं लेकिन कुछ षड्यंत्रकारी देश का माहौल बिगाड़ने पर जो तुले हुए हैं उस को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जनता तैयार हो चुकी है। कार्यक्रम में इंजीनियर डीपी सिंह, सरोज, सत्येंद्र, एडवोकेट मुकेश कुमार डॉ एस पी सिंह डॉक्टर सूरज पाल सिंह राहुल कुमार ओमवीर सिंह डॉक्टर फारुख राम सुरेश वर्मा, कारी मोहम्मद इरफान एडवोकेट मनका रवि कुमार दिवाकर बहुत सारे विद्यार्थी विंग महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा की महिलाओं को सुरक्षा केवल बहुजन मुक्ति पार्टी में ही मिल सकती है नहीं तो हमारी बहन बेटियों को आज तक सताने का काम किया गया महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष मूलनिवासी संघ आयु निशा मेश्राम ने कहा की उत्तर प्रदेश मे जो महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ हो रहा है आने वाले कल में उनको अब डरने की जरूरत नहीं बहुजन समाज जाग चुका है और हम लोग भी अब एक्टिव मोड पर आ चुके हैं। के पी सोनकर एडवोकेट राम अवतार छेदीलाल खोटे ने कहा कि युवा वर्ग को जो गलत दिशा में कुछ षड्यंत्रकारी ले जा रहे हैं बहुजन मुक्ति पार्टी उनके हक अधिकार के लिए प्रयासरत है लेकिन षड्यंत्रकारी हमारे युवाओं को बहकाने का लगातार काम कर रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने बहुजन नायक माननीय कांशीराम साहब को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। माननीय काशीराम साहब के द्वारा चलाई गई मिशन को माननीय वामन मेश्राम द्वारा दोबारा समता समानता बंधुता और न्याय पर आधारित समाज और राष्ट्र का निर्माण करना है।

Popular posts from this blog

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...

बरेली में 78 वें जश्ने यौमें आजादी के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (इसवा) द्वारा अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।

 हम करेंगे समाधान के लिए बरेली से फैज़ान नियाजी की रिपोर्ट। बरेली, 15 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (ISWA) बरेली द्वारा एक ऐतिहासिक अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह भव्य आयोजन बरेली के प्रसिद्ध फहाम लॉन में संपन्न हुआ, जिसमें देश के कोने-कोने से शायरों और कवियों ने भाग लिया और अपने कलाम से देशभक्ति की भावना को प्रकट किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रोताओं ने शिरकत की और कार्यक्रम की भव्यता और राष्ट्रीय एकता के संदेश की सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ रात 10 बजे हुआ, जिसमें सबसे पहले ISWA के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद फ़ाज़िल और सचिव डॉ. शकील अहमद ने अतिथियों और शायरों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिस बेग और निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अय्यूब अंसारी भी उपस्थित थे। डॉ. फ़ाज़िल ने अपने वक्तव्य में कहा, "ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा और सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा मिलता है। हमें 15 अगस्त के इस पावन दिन को पूरे जोश और उल्लास के साथ ईद की तरह मनाना चाहिए।" कार्यक्रम की अध्यक्षत...

दर्पण समाज सेवा समिति द्वारा 6 अक्टूबर 2024 को एम के फार्म हाउस में 10 जोड़ों का विवाह कराया गया

 आज दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को सरधना के एम के फार्म हाउस में दर्पण समाज सेवा समिति द्वारा आठवां भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।   इस कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम समुदाय के 10 जोड़ों का विवाह किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर कोतवाली सरधना प्रताप सिंह रहे जिन्होंने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज के लिए बेहद जरूरी है। इस कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया। (1)निशा की शादी गुलशन के साथ,,(2)नेहा की शादी सोहेल के साथ,(3)नसीमा की शादी अकीब के साथ,(4) अल्का की शादी शहजाद के साथ,(5)बुशरा की शादी इसरार से(6)अंजुम की शादी अमन से,(7) तसमीम की शादी शोएब के साथ, (8)आसमा की शादी साजिद के साथ (9)राबिया की शादी सोनू के साथ(10) शबनूर की शादी आमिर खान के साथ की गई। इस मौके पर दर्पण समाज सेवा समिति की ओर से गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया जिसमें पूर्व अध्यक्ष निजाम अंसारी पूर्व अध्यक्ष असद गालिब ,समाजसेवी आग़ा ऐनुद्दीन शाह, समाजसेवी अली शाह, शावेज अंसारी आफताब अंसारी  शाहरुख   बंटी उर्फ पूर्व...