गुवाहाटी। असम में विवादास्पद आईएमडीटी कानून और असम समझौते के प्रमुख शिल्पकार और असम के पूर्व मंत्री तथा वरिष्ठ अधिवक्ता अब्दुल मुहिब मजूमदार ने आज पूर्वाह्न 08ः40 बजे 89 वर्ष की आयु में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (जीएमसीएच) में अंतिम सांस ली। वरिष्ठ अधिवक्ता मजुमदार कुछ समय से बीमार थे। उनके परिवार में दो बेटियां हैं।
मुख्यमंत्री डॉ हिमांत बिस्व सरमा, अगप अध्यक्ष अतुल बोरा, असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा समेत अन्य कई लोगों ने प्रख्यात प्रख्यात अधिवक्ता के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ. अनवर उद्दीन चौधरी (स्वर्गीय मजूमदार के भतीजे) ने बताया है कि उनका जन्म 20 अगस्त, 1932 को हैलाकांदी शहर के स्टेशन रोड स्थित घर में हुआ था। उनके पिता स्वर्गीय अब्दुल मतिलिब मजूमदार स्वतंत्रता सेनानी थे। अब्दुल मतलिब ब्रिटिश शासन में 1946-57 तक राज्य के कैबिनेट मंत्री रहे। बाद में 1967-70 तक अब्दुल मतिलिब मंत्री रहे।