14 नवम्बर को इटावा चलो मुस्लिम उलेमाओं का हिस्सेदारी मिलने के वादे पर बहुजन मुक्ति पार्टी को साथ सहयोग मिलेगा
मेरठ:-इटावा 14 नवम्बर 2021 को बहुजन मुक्ति पार्टी के समर्थन मे मुस्लिम उलेमाओं का साथ,सहयोग का वादा।मुस्लिम उलेमाओं की एक बैठक नूर मुहम्मद के आवास पर हुई। बैठक का संचालन मौलाना शाहनवाज अली क़ासमी ने किया और अध्यक्षता कारी शौकीन ने की।
हाफिज हारून ने कहा कि वोट बनवाने के लिए सहयोग कीजिए। मौलाना शाहनवाज अली क़ासमी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी वोट बनवाने के लिए समाज को जगाये जो युवा 18 वर्ष के हो रहे है सब काम रोक कर वोट बनवाकर देशहित में कार्य करें। जो लोग इतेकाल हो गये है उनकी वोट कटवाये। 14 नवम्बर को इटावा चलो।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 नवम्बर को तन मन धन से साथ देने का वादा किया। बैठक मे मुफ्ती सनव्वर, मौलाना शहजाद, कारी मुजाफत आली हाजी बाबू साबूददीन मुफ्ती मैराज अली, आसिफ साज़िद शाहनवाज, आदि मौजूद रहे।