एसपीएल* पहला क्वालीफाई मुकाबले में,कमेला बुल्स ने रॉयल क्रिकेट सरधना को 5 रनों से रौंद फाइनल में पहुंचे
*सरधना*(मेरठ) सरधना नवीन मंडी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट एसपीएल के लीग मुकाबला कमेला बुल्स और रॉयल क्रिकेट सरधना के बीच खेला गया। जिसमें कमेला बुल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैंसला करते हुए।
निर्धारित 20 ओवरों में 174 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में रॉयल क्रिकेट सरधना ने निर्धारित 20 ओवरों का 6 विकेट खोकर 168 रन बना सकी।कमेला बुल्स ने 5 रनों से मैच को अपने नाम किया। जिसमें जोशिल ने 40 रन बनाए। सुमित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। हरियाली संरक्षक ट्रस्ट के अध्यक्ष रिहान मलिक ने सभी पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों को पौधा देकर सम्मानित भी कियामौके पर आयोजक कमेटी से फरमान अंसारी, पीयूष त्यागी, रिहान आलम, खलीक अंसारी, का इमरान ठाकुर, शाकिर कुरैशी, मुन्ना सभासद,शकील, बंटी सभासद,व आदि लोग उपस्थित रहे।