उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के संयोजक स्वर्गीय ठाकुर यशपाल सिंह का रस्म तेरहवीं कार्यक्रम ग्राम टेहरकी में बड़े दुखद वातावरण में संपन्न
साबिर सलमानी की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के संयोजक स्वर्गीय ठाकुर यशपाल सिंह का रस्म तेरहवीं कार्यक्रम ग्राम टेहरकी तहसील सरधना जिला मेरठ में बड़े दुखद वातावरण में हुआ। मृतक की आत्मा की शांति के लिए सभी आगंतुकों ने 2 मिनट का मौन रखा। पगड़ी उनके बड़े पुत्र प्रदीप चौहान को सौंपी गई।
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष जितेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि ठाकुर यशपाल सिंह कर्मठ तथा लगन शील पत्रकार रहे वह सभी के दुख दर्द में सदैव साथ देते थे क्षेत्र में वह अपने विशेष व्यक्तित्व के कारण सम्मान व पहचान रखते थे। समाज के सभी वर्गों में उनका बहुत सम्मान था। हम ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं प्रभु उन्हें स्वर्ग में स्थान दें तथा उनके परिवार जनों वह पत्रकारों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष यासीन युसूफ वे उत्तर प्रदेश के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष चौधरी इकबाल जी ने भी ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा उनके परिवारजनों को दुख की घड़ी में ईश्वर उनको सहनशक्ति दे यह जानकारी यासीन यूसुफ ने फोन पर दी बाद में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर राजेंद्र चौहान जी संपादक चौहान टाइम्स मेरठ, शौकीन अहमद बेताब संपादक "हम करेंगे समाधान" हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र एवं बेताब समाचार एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल social media फेसबुक, टि्वटर , के संचालक, प्रमोद तेवतिया,राजेंद्र सिंह बालियान, साबिर सलमानी ,आबिद मलिक ,नितिन, यासीन एडवोकेट , करण गोस्वामी ,,, केशव मीणा सत्तार अहमद सैफी,डॉ तुफैल खान आदि पत्रकार तथा जिला पंचायत सदस्य सुनील, प्रधान विजेंद्र चौहान, राजीव चौहान, कुलदीप चौहान,ओमपाल, अजय गुर्जर, कन्नू त्यागी आदि सैकड़ों पुरुष तथा महिलाएं उपस्थित रही।