सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार पूर्व मंत्री अताउर रहमान के नेतृत्व में एक वर्ष पूर्व हाथरस में दलित की बेटी के साथ दुखद व शर्मनाक घटना को याद करते हुए दलित बेटी की स्मृति में दीप जलाकर स्मृति दिवस मनाया गया,
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट
बहेड़ी, आज दिनांक 30 नवंबर को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार और पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने हाथरस में पिछले वर्ष आज के ही दिन दलित परिवार की बेटी के साथ गुंडों ने ब्लात्कार कर उसे मरणासन्न अवस्था में छोड़ कर भाग गए। और पुलिस ने कई दिनों तक एफआईआर भी दर्ज नहीं की थी।जिसकी अस्पताल पंहुच कर मृत्यु हो गई। और पुलिस ने शासन के दवाब में आकर रात में ही उस बेटी की लाश उसके मां-बाप को ना सौंप कर रात में ही जला दिया था।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंदर सिंह, नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी, नगर उपाध्यक्ष एंड.अखतर हुसैन, लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष आसिफ नेता जी,चौधरी पुष्पेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य डा. ब्रह्म स्वरूप सागर, मोहम्मद हसन,परवेज मुनीम जी, इकबाल टायर वाले, फहीम बिन सईद, चंदन खां, प्रमोद गंगवार, सुरेंद्र गंगवार, तस्लीम अंसारी, शकील फास्ट, असलम भैय्ये, हाजी मजीद अहमद, हरस्वरूप मौर्य, हाशिम अली,जिया उल हक, डॉक्टर तस्लीम कस्सार, इमरान रजा, मोहम्मद अशरफ, पप्पू शेरी, फैजुल इस्लाम,लईक उस्मानी, नईम मामा, कम्मू मलिक, आसिफ नेताजी, नगर मिडिया प्रभारी फरीद अंसारी, विधानसभा मिडिया प्रभारी विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।