मुरादाबाद थाने में तहरीर देकर की कंगना रनौत को गिरफ्तार करने की माँग।
एक चैनल पर दिए गए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा की भारत को असली आजादी 2014 में मिली है ,1947 में जो स्वतंत्रता देश को मिली थी वो भीख में मिली थी । इस बयान के बाद हर तरफ बॉलीवुड अभिनेत्री की आलोचना हो रही है ।
उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस महासचिव सचिन चौधरी ने आज मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने में कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई , सचिन चौधरी ने कहा कि ये सीधे तौर पर देश को आजाद करवाने वाले लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के सँघर्ष का अपमान है , देश को आजाद करवाने में काँग्रेस के भी लाखों कार्यकर्ताओ ने बलिदान दिया है ।
हम कंगना रनौत के इस बयान की घोर निंदा करते है व एफआईआर दर्ज इसीलिए करवाई है कि इस जैसे देशद्रोही को तुंरत जेल में डाला जाए ।
सचिन चौधरी ने कंगना रनौत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो भाजपा में काम करती है ,2014 में भाजपा की सरकार बनी तभी देश आजाद हुआ ये कहकर वो विशुद्ध रूप से भाजपा को चाटूकारिता कर रही है ।भाजपा ने पद्मश्री देकर इसी चाटूकारिता का इनाम भी दिया है ,
सचिन चौधरी ने पुलिस प्रसाशन ने माँग की की ऐसी आतंकवादी सोच के लोगो को तुंरत जेल में डाला जाए , हम इस तरह से अपने पूर्वजों का आजादी के लड़ाकों का अपमान सहन नही करेंगे ।