मैंराज फातमा की रिपोर्ट
सरधना(मेरठ)गांव बहादुरपुर में मंगलवार को सरूरपुर ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें कई स्कूल के बच्चों ने अपनी - अपनी प्रतिभा को दिखाया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी कविता चौहान, गाइड कमिश्नर मंजू शर्मा, ब्लाक प्रमुख मनोज चौहान व रालोद नेता प्रदीप हुड्डा ने फीता काटकर किया।
50 मीटर दौड़ में नीशू प्रथम, फैजान द्बितीय, वंश तृतीय रहा। वहीं, 100 मीटर दौड़ में प्रथम विशाल, द्वितीय मोहम्मद उजैफ ने स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में माहिर प्रथम, लक्की द्वितीय और चार मीटर दौड़ में जुनेद प्रथम व रोहित दूसरे स्थान पर रहा। वहीं, जूनियर वर्ग में सौ मीटर दौड़ में अब्दुल प्रथम, नितिन द्वितीय व समीत तृतीय रहा। दो सौ मीटर दौड़ में समीर प्रथम गौरव द्वितीय व विशाल तृतीय रहा। इसके अलावा चार सौ मीटर दौैड़ में अब्दुल प्रथम, शिवा द्वितीय व सचिन तृतीय रहा। छह सौ मीटर दौड़ में नितिन प्रथम, अभिषेक द्वितीय और तृतीय नवाजिश ने प्राप्त किया। लंबी कूद में धीरज प्रथम, कृष्णा द्वितीय व विशु तीसरे स्थान पर रहा। प्राथमिक बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में शगुन प्रथम, हिमांशी द्वितीय और कनिष्का शर्मा रतौली तीसरे स्थान पर रही।मीटर दौड़ में मुस्कान प्रथम, तबस्सुम द्वितीय, हिमांशी तीसरे स्थान पर रही। वहीं, दौ सौ मीटर, चार सौ मीटर व 600 मीटर दौड़ भी हुई। जूनियर में बालिका कबड्डी में गढी दबथुवा ने पहला, पाचली ने दूसरा और बालक वर्ग में कालंदी प्रथम, भूनी द्वितीय स्थान पर रहा।
विजेता खिलाड़ियों को बीएसए योगेंद्र कुमार ने मेडल दिए। संचालन मोहन दत्त शर्मा ने किया। उधर, ब्लाक प्रमुख मनोज चौहान ने मैदान की चाहरदीवारी कराने हेतु 31 लाख रुपये देने की घोषणा की। सुरेंद्र पाल सिंह, राजीव कुमार ,कविदर तोमर, मास्टर विक्रम सिंह, धर्मवीर सिंह, सेंसरपाल सिंह, अश्वनी कुमार आदि रहे।