मेरठ महानगर अध्यक्ष हाजी अलीमुद्दीन मलिक एवं ब्लाक अध्यक्ष पद पर रोशन सैफी काशी निवासी को मनोनीत किया*
मेरठ:-रोशन ग्राम काशी निवासी को ब्लाक मेरठ के पद पर मनोनीत किया गया।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने मेरठ दक्षिण विधान सभा का दौरा किया और पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अब मेरठ मंडल महासचिव कारी मोहम्मद इरफान के आह्वान पर हाजी अलीमुद्दीन मलिक को मेरठ महानगर अध्यक्ष के पद पर एवं रोशन कांशी को मेरठ ब्लाक अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया।