Skip to main content

*भारत देश को बी जे पी ने महंगाई और बेरोजगारी लाकर बारूद के ढेर पर लाकर खड़ा कर दिया-गादरे*

बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे से "हम करेंगे समाधान" की खास मुलाकात के दौरान बताया कि आज भारत देश की नीव कमजोर करने मे कांग्रेस और बी जे पी का अहम रोल के साथ इनके सहयोगी राजनीतिक पार्टियां एवं सामाजिक संगठनों का हिस्सेदारी भी है।

सवाल:- भारत देश को आज किस चीज की ज्यादा जरूरत है?

जवाब :- भारतीय मूल निवासियों को शिक्षा की सबसे ज्यादा जरूरत है लेकिन आज शिक्षा को जबरदस्त तरीके से बीजेपी सरकार ने महंगा कर दिया है। जिससे कि देश के मूल निवासी गुलाम बन सके यदि शिक्षित होंगे तो वह अपनी हिस्सेदारी मांगेंगे। बहुजन मुक्ति पार्टी एक समान शिक्षा लाकर भारतीय संविधान की नींव मजबूत करने का काम करेगी। आज महंगाई यातायात के साधन ईंधन पेट्रोल-डीजल यह गैस हो या घर चलाने की खाने पीने की खाद्यान्न सामग्री जबरदस्त तरीके से 100% तक महंगाई दर बढ़ा दी गई और लोगों को भुखमरी के कगार पर ला दिया सरकारी तंत्र खत्म कर निजी करण करने पर लगी हुई है। देश को आम जनता को समझने की जरूरत है। बी एम पी की सरकार मे अधिकारी का बच्चा हो या मजदूर का बच्चा एक साथ पढ़ सकेंगे।

सवाल:- क्या आज आपकी राय में मजदूर किसान व्यापारी सुरक्षित नहीं है?

जवाब :- भारतीय संविधान से छेड़छाड़ करने पर बीजेपी आमादा है और तीन कृषि काले कानून लाने का मतलब देश के किसान मजदूर व्यापारी सभी के हक अधिकार छीनने का कार्य करना है। नोटबंदी लाकर जीएसटी लगाकर और अब 9 लोग डाउन लगाकर लोगों को रोटी रोटी पर मोहताज करने का षड्यंत्र है। इससे कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं रह गया।

सवाल :- 9 अक्टूबर कि लखनऊ रमाबाई अंबेडकर मैदान की रैली से क्या संदेश पहुंचा?

जवाब:- 9 अक्टूबर की रैली से बहु जनों का एक प्लेटफार्म विकल्प तैयार है। यह संदेश लोगों में पहुंचाने का काम किया माननीय काशीराम साहब की परिनिर्वाण दिवस पर बहुजनों की बात की गई बहु जनों का हित हक अधिकार के लिए केवल बहुजन मुक्ति पार्टी ही विकल्प है अन्यथा सब दिखावा और ढोंग कर रहे हैं यह आम जनता समझ चुकी है और लोग अपने पैसे खाना दाना लगाकर रैली में सुबह से आना जाना चालू होकर रात्रि 10:30 बजे तक कड़ी धूप के बीच और रात्रि के समय रुका रहना यह मैसेज है की बहूजनों को केवल बहुजन मुक्ति पार्टी ही उनके हक अधिकार दिलाने के लिए विकल्प तैयार है।

सवाल :- मुस्लिमों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं कभी धर्मांतरण के नाम पर और कभी मस्जिदों पर हमले जैसे त्रिपुरा में हुआ इसमें क्या करेंगे आप क्या कहेंगे?

जवाब:- भारतीय संविधान में यह बताया गया है कि कोई भी अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर सकता है। लेकिन बीजेपी कांग्रेस या इसके  सहयोगी संगठन आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं यह सर्वविदित है और देश को हिंदू मुस्लिम के नाम पर फंसाकर लोगों को मैसेज दे रहे हैं लेकिन इसका तात्पर्य यह नहीं है बल्कि sc.st.obc को डरा धमका कर रखने का संदेश देना है मनुस्मृति में सीधा संदेश है कि चार वर्णों में इंसानों को मानवता को बांटा गया है। ओबीसी को समझ लेना चाहिए कि वह शूद्र हैं sc-st को समझ लेना चाहिए वह अछूत है मुस्लिमों पर एक शिकंजा है लेकिन उनका निशाना sc.st.obc पर है और बहुजन मुक्ति पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है। जो लोगों को सच्चाई से रूबरू करती है। एससी एसटी ओबीसी डीएनए के सब भाई हैं खून का रिलेशन है। इस वर्ण व्यवस्था से पीड़ित होकर लोग मुस्लिम बने सीख बने ईसाई बने लिंगायत बौद्ध जबकि सबसे पुराना मजहब बुद्धिस्ट है जो समानता मसावत इंसानियत मानवता न्याय पर स्वतंत्रता पर टिका हुआ था और आज नहीं समझे तो मनुस्मृति लागू करने में इन लोगों को बड़ी आसानी होगी तो इसीलिए एक प्लेटफार्म जो तैयार है बहुजन मुक्ति पार्टी के साथ सबको खड़ा होना चाहिए।

सवाल:- मुस्लिमों का सिखों का ईसाईयों का अल्पसंख्यकों का कैसे हक अधिकार बच पाएंगे या धर्म की राजनीति आप भी करेंगे?

जवाब:- बहुजन मुक्ति पार्टी ही एक ऐसी मात्र पार्टी है जिसमें बौद्ध मुस्लिम लिंगायत सिख ईसाई 85% मूल निवासियों के हक अधिकार की जितनी जिसकी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी दिलाने का काम करेंगी। इसमें समता समानता मसावाद बंधुता स्वतंत्रता और न्याय को कायम करने के लिए हम वचनबद्ध हैं और ₹100 के स्टांप पेपर पर लिख कर देने वाली एकमात्र पार्टी है यही हमारा जनता को संदेश देना है। और जो समझाता है वह कभी धोखा नहीं देता हम पहले अपने विचारों का आदान प्रदान करते हैं। समझाते हैं! और सच्चाई के लिए लड़ते हैं! और लड़ रहे हैं! हम कभी देशद्रोहियों के साथ समझौता नहीं करेंगे हम कभी धोखा नहीं देंगे हमारे यहां कोई धर्म छोटा नहीं है मानवता इंसानियत सर्वोपरि का मुद्दा ही हमारे लिए सर्वोपरि है भारतीय संविधान में बाबा भीमराव अंबेडकर साहब के बताए हुए रास्तों पर हम लोग 100% प्रतिशत चलते हैं और जो आज वर्तमान में बीजेपी सरकार है वह आतंकवादियों को शरण देने का काम कर रही है यह सब के सामने जगजाहिर हो चुका।

सवाल:- आने वाले वक्त में आप का क्या प्लान है?

जवाब:- बहुजनों को उनके हक अधिकार दिलाने हैं अभी हमने 9 अक्टूबर को रमाबाई अंबेडकर मैदान में रैली की और उसमें माननीय वामन मेश्राम साहब ने जो इंडिया का सबसे बड़ा संगठन है बहुजनों का उन्होंने हमें पूर्णतया समर्थन दिया और 15 से 19 लाख लोगों को एकजुट इकट्ठा कर यह बता दिया की बहूजनों की एकमात्र पार्टी बहुजन मुक्ति पार्टी है और और बहुजनों को सो प्रतिशत उनके मुद्दे उठाकर हक अधिकार दिलाएगी आने वाली 14 नवंबर को इटावा में महा रैली का आयोजन किया गया है पश्चिमांचल जोन की यह रैली पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को भी बता देगी कि भारत में उत्तर प्रदेश में परिवर्तन लाना है तो बहुजन मुक्ति पार्टी को ही चुनना है क्योंकि बहुजनों का विकल्प एकमात्र बहुजन मुक्ति पार्टी है अन्यथा सब धोखा है सबको देखा बार-बार अबकी बार बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार! बहुजनों की यही पुकार है कि अबकी बार बहुजन मुक्ति पार्टी को लाना है जय भारत जय संविधान।

Popular posts from this blog

ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई

  आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के   पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए  सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।

कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह का किया गया सम्मान

सरधना में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम के यहाँ हुआ अभिनन्दन समारोह  सरधना (मेरठ) सरधना में लश्कर गंज स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम के नर्सिंग होम पर रविवार को कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लोकेन्द्र सिंह के वह पहुँचते ही फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद पगड़ी व पटका  पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर क़स्बा कर्णवाल के चेयरमैन लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले चार दसक से दो परिवारों के बीच ही चैयरमेनी चली आरही थी इस बार जिस उम्मीद के साथ कस्बा करनावल के लोगों ने उन्हें नगर की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरी इमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। निष्पक्ष तरीके से पूरी ईमानदारी के साथ नगर का विकास करने में  कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।   बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम,की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया। इस दौरान एडवोकेट बांके पवार, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट मलखान सैनी, भाजपा नगर मंडल प्रभारी राजीव जैन, सभासद संजय सोनी,

ज़मीनी विवाद में पत्रकार पर 10 लाख रंगदारी का झूठे मुकदमें के विरुद्ध एस एस पी से लगाई जाचं की गुहार

हम करेंगे समाधान" के लिए बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट बरेली :- यह कोई नया मामला नहीं है पत्रकारों पर आरोप लगना एक परपंरा सी बन चुकी है कभी राजनैतिक दबाव या पत्रकारों की आपस की खटास के चलते इस तरह के फर्जी मुकदमों मे पत्रकार दागदार और भेंट चढ़ते रहें हैं।  ताजा मामला   बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान पत्रकार का है जो विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े हैं उन पर रंगदारी मांगने का मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है। इस तरह के बिना जाचं करें फर्जी मुकदमों से तो साफ ज़ाहिर हो रहा है कि चौथा स्तंभ कहें जाने वाले पत्रकारों का वजूद बेबुनियाद और सिर्फ नाम का रह गया है यही वजह है भूमाफियाओं से अपनी ज़मीन बचाने के लिए एक पत्रकार व दो अन्य प्लाटों के मालिकों को दबाव में लेने के लिए फर्जी रगंदारी के मुकदमे मे फसांकर ज़मीन हड़पने का मामला बरेली के थाना बारादरी से सामने आया हैं बताते चले कि बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान के मुताबिक उनका एक प्लाट थाना बारादरी क्षेत्र के रोहली टोला मे हैं उन्हीं के प्लाट के बराबर इमरान व नयाब खां उर्फ निम्मा का भी प्लाट हैं इसी प्लाट के बिल्कुल सामन