Skip to main content

विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच जैसे आतंकवादी संगठनों को पाबंदी लगाई जाए, त्रिपुरा सरकार बर्खास्त हो- गादरे*


(*धार्मिक आधार पर मुसलमानों के साथ हो रहे भेदभाव को रोकने के लिए एस सी एस टी एक्ट की तरह माइनॉरिटी एट्रोसिटी एक्ट का कानून बनाया जाए-गादरे*)

मेरठ:- त्रिपुरा में हो रहे मुसलमानों पर अत्याचार निंदनीय। 

राष्ट्रीय स्तर पर भारत देश की अल्पसंख्यक पिछड़ों अति पिछड़ों अनुसूचित अनुसूचित जनजाति में हो रहे अत्याचारों की हो रही निंदा।

बहुजन क्रांति मोर्चा एवं राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के साथ बहुजन मुक्ति पार्टी ओर अन्य संगठनों ने त्रिपुरा में हो रहे धार्मिक आधार पर मुसलमानों के साथ भेदभाव को रोकने के लिए। मस्जिदों मुस्लिम घरों मदरसों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में आज भारत के 550 जिलों में एक साथ भारतीय राष्ट्रपति महामहिम के नाम बहुजन क्रांति मोर्चा आदि संगठनों ने ज्ञापन देकर मांग की कि विश्व हिंदू परिषद हिंदू जागरण मंच की तरह आतंकवादी संगठनों पर पाबंदी लगाई जाए। निष्पक्ष जांच हो और इसके गुनहगारों को फांसी की सजा दी जाए।




बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे ने उपस्थित रहकर जानकारी दी कि विगत दिनों बांग्लादेश में हिंदुत्ववादी विचारधारा से प्रेरित लोगों ने जब दुर्गा पंडाल में कुरान की बेअदबी करने के बाद वहां हुई हिंसक घटनाओं का असर भारत के समीपवर्ती राज्य त्रिपुरा में व्यापक स्तर पर देखने को मिला। इस घटना की पृष्ठभूमि बांग्लादेश में घटित हिंसा को आधार बनाकर त्रिपुरा राज्य में मुख्य रूप से राजीव भट्टाचार्य प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पापिया दत्ता और टिंकू राय बीजेपी के शीर्ष नेता और विश्व हिंदू परिषद एवं हिंदू धर्म जागरण मंच के पदाधिकारियों ने बड़े पैमाने पर स्थानीय लोगों को इस्लाम और मुसलमानों  के खिलाफ भड़काने का काम किया। त्रिपुरा राज्य में भारतीय दंड 144 पूरी राज्य में लागू होने के बावजूद उपरोक्त संगठनों के जिम्मेदार पदाधिकारियों ने हजारों समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर इस्लाम और मुसलमान विरोधी दंगे भड़काने वाले नारे ही नहीं लगाए बल्कि मस्जिदों में तोड़फोड़ की। जिसमें मुख्य रुप से अगरतला मस्जिद धर्म नगर मस्जिद रतनवाड़ी मस्जिद महारानी उदयपुर मस्जिद और कृष्णा नगर मस्जिद के अलावा एक दर्जन मस्जिदों में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटनाओं को अंजाम देने के साथ-साथ मुसलमानों को दुकानों और उनके घरों में लूटपाट के साथ उन पर जानलेवा हिंसक हमले भी किए यह बड़ी निंदनीय घटना है पूरे देश में नफरत वाली संगठनों द्वारा इस्लाम और मुसलमानों को लगातार बनाया जा रहा है जिसका परिणाम हरियाणा राज्य के गुरु ग्राम जिले में बीते शुक्रवार यानी जुमे की नमाज के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा निश्चित की गई जगह पर नमाज पढ़ने के दौरान हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा जुम्मे की नमाज का विरोध करना इस्लाम विरोधी भड़काऊ नारेबाजी करना यह प्रायोजित नफरत वादी राजनीति का हिस्सा है ऐसे नफरत वादी संगठनों के कुकृत्य से देश की एकता अखंडता धार्मिक सद्भाव सामाजिक सौहार्द और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा कर देश तोड़ने की साजिश की जा रही है। त्रिपुरा में हुए दंगे की साजिश रचने वाले और कुछ रैली का नेतृत्व करने वाली राजीव भट्टाचार्य प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी त्रिपुरा पापिया दत्ता और टिंकू राय के साथ-साथ दंगों में शामिल मुखिया लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए 153b 294 295 ए 188 171 147 क्रिमिनल एक्ट रासुका एक्स गुंडा एक्ट 120b 124a यूपी के तहत कार्यवाही कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए ज्ञापन में यह भी मांग की गई त्रिपुरा दंगे के प्रभावित परिवारों को उनके नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए उनके पुनर्वास के लिए प्रत्येक प्रयोग प्रभावित परिवार को 50 लाख आर्थिक मदद दिया जाए। त्रिपुरा राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। मुसलमानों के लिए धार्मिक इबादत स्थलों को पूरे देश में प्रायोजित तरीके से तोड़ने फोड़ने की घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल बड़ी सुरक्षा मुहैया कराई जाए धार्मिक आधार पर मुसलमानों के साथ हो रहे भेदभाव को रोकने के लिए जिस तरह से एससी एसटी एक्ट उसी तरह से माइनॉरिटी एट्रोसिटी एक्ट का कानून बनाया जाए। त्रिपुरा में भारतीय दंड संहिता 144 लागू होने के बावजूद विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच के लोगों द्वारा रैली निकालकर मुसलमानों को इबादत गांव दुकानों और उनके घरों को तोड़ने फोड़ने वाले उक्त संगठनों को तत्काल पाबंदी लगाई जाए। ज्ञापन देने में बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला संयोजक डॉ एस पी सिंह राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा जिला अध्यक्ष मौलाना शाहनवाज अली का अष्टमी बहुजन मुक्ति पार्टी जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह जिला अध्यक्ष कार्यकारी एडवोकेट एहसान भट्टी एडवोकेट इंडियन लॉयर्स एसोसिएशन संयोजक एडवोकेट अतर सिंह गुप्ता एडवोकेट राहुल कौन एडवोकेट सलीम अहमद एडवोकेट रियासत अली हाजी अब्दुल निसार मलिक एडवोकेट जात जावेद हैदर क्रांति मोर्चा सुरेश राणा भारत क्रांति मोर्चा रामशरण गौतम अखिल भारतीय युवा समाज ओम करण सिंह भारतीय किसान मोर्चा के मेरठ मंडल महासचिव कारी मोहम्मद इरफान शहर याद राकेश कुमार महेश मुंशी आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

थाना अमरिया पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों को 68 किलोग्राम डोडा पोस्ता व डोडा चूरा सहित किया गिरफ्तार

 पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व  अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व  2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को  अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद

*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*

*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई।  बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता  मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति  पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया।  बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,

*पिछड़ों अति पिछड़ों शूद्रों अछूतों तथाकथित जाति धर्म से आजादी की चाबी बाबा साहब का भारतीय संविधान-गादरे*

(हिन्दू-मुस्लिम के षड्यंत्रकारियो के जाल और कैद खाने से sc obc st minorities जंग लडो बेईमानो से मूल निवासी हो बाबा फुले और  भीमराव अम्बेडकर के सपनो को साकार करें--गादरे)* मेरठ:--बाबा ज्योति बा फुले और बाबा भीमराव अंबेडकर भारत रत्न ही नहीं विश्व रतन की जयंती पर हमें शपथ लेनी होगी की हिन्दू-मुस्लिम के षड्यंत्रकारियो के जाल और कैद खाने से sc obc st minorities जंग लडो बेईमानो से मूल निवासी हो बाबा फुले और भीमराव अम्बेडकर के सपनो को साकार करें। बहुजन मुक्ति पार्टी के आर डी गादरे ने महात्मा ज्योतिबा फुले और भारत रत्न डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर समस्त मूल निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि आज हम कुछ विदेशी षड्यंत्र कार्यों यहूदियों पूंजीपतियों अवसर वादियों फासीवादी लोगों के चंगुल से निकलने के लिए एक आजादी की लडाई लरनी होगी। आज भी आजाद होते हुए फंसे हुए हैं। डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर के लोकतंत्र और भारतीय संविधान को अपने हाथों से दुश्मन के चंगुल में परिस्थितियों को समझें। sc obc st MINORITIES खुद सर्वनाश करने पर लगे हुए हैं और आने वाली नस्लों को गु