Skip to main content

विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच जैसे आतंकवादी संगठनों को पाबंदी लगाई जाए, त्रिपुरा सरकार बर्खास्त हो- गादरे*


(*धार्मिक आधार पर मुसलमानों के साथ हो रहे भेदभाव को रोकने के लिए एस सी एस टी एक्ट की तरह माइनॉरिटी एट्रोसिटी एक्ट का कानून बनाया जाए-गादरे*)

मेरठ:- त्रिपुरा में हो रहे मुसलमानों पर अत्याचार निंदनीय। 

राष्ट्रीय स्तर पर भारत देश की अल्पसंख्यक पिछड़ों अति पिछड़ों अनुसूचित अनुसूचित जनजाति में हो रहे अत्याचारों की हो रही निंदा।

बहुजन क्रांति मोर्चा एवं राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के साथ बहुजन मुक्ति पार्टी ओर अन्य संगठनों ने त्रिपुरा में हो रहे धार्मिक आधार पर मुसलमानों के साथ भेदभाव को रोकने के लिए। मस्जिदों मुस्लिम घरों मदरसों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में आज भारत के 550 जिलों में एक साथ भारतीय राष्ट्रपति महामहिम के नाम बहुजन क्रांति मोर्चा आदि संगठनों ने ज्ञापन देकर मांग की कि विश्व हिंदू परिषद हिंदू जागरण मंच की तरह आतंकवादी संगठनों पर पाबंदी लगाई जाए। निष्पक्ष जांच हो और इसके गुनहगारों को फांसी की सजा दी जाए।




बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे ने उपस्थित रहकर जानकारी दी कि विगत दिनों बांग्लादेश में हिंदुत्ववादी विचारधारा से प्रेरित लोगों ने जब दुर्गा पंडाल में कुरान की बेअदबी करने के बाद वहां हुई हिंसक घटनाओं का असर भारत के समीपवर्ती राज्य त्रिपुरा में व्यापक स्तर पर देखने को मिला। इस घटना की पृष्ठभूमि बांग्लादेश में घटित हिंसा को आधार बनाकर त्रिपुरा राज्य में मुख्य रूप से राजीव भट्टाचार्य प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पापिया दत्ता और टिंकू राय बीजेपी के शीर्ष नेता और विश्व हिंदू परिषद एवं हिंदू धर्म जागरण मंच के पदाधिकारियों ने बड़े पैमाने पर स्थानीय लोगों को इस्लाम और मुसलमानों  के खिलाफ भड़काने का काम किया। त्रिपुरा राज्य में भारतीय दंड 144 पूरी राज्य में लागू होने के बावजूद उपरोक्त संगठनों के जिम्मेदार पदाधिकारियों ने हजारों समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर इस्लाम और मुसलमान विरोधी दंगे भड़काने वाले नारे ही नहीं लगाए बल्कि मस्जिदों में तोड़फोड़ की। जिसमें मुख्य रुप से अगरतला मस्जिद धर्म नगर मस्जिद रतनवाड़ी मस्जिद महारानी उदयपुर मस्जिद और कृष्णा नगर मस्जिद के अलावा एक दर्जन मस्जिदों में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटनाओं को अंजाम देने के साथ-साथ मुसलमानों को दुकानों और उनके घरों में लूटपाट के साथ उन पर जानलेवा हिंसक हमले भी किए यह बड़ी निंदनीय घटना है पूरे देश में नफरत वाली संगठनों द्वारा इस्लाम और मुसलमानों को लगातार बनाया जा रहा है जिसका परिणाम हरियाणा राज्य के गुरु ग्राम जिले में बीते शुक्रवार यानी जुमे की नमाज के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा निश्चित की गई जगह पर नमाज पढ़ने के दौरान हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा जुम्मे की नमाज का विरोध करना इस्लाम विरोधी भड़काऊ नारेबाजी करना यह प्रायोजित नफरत वादी राजनीति का हिस्सा है ऐसे नफरत वादी संगठनों के कुकृत्य से देश की एकता अखंडता धार्मिक सद्भाव सामाजिक सौहार्द और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा कर देश तोड़ने की साजिश की जा रही है। त्रिपुरा में हुए दंगे की साजिश रचने वाले और कुछ रैली का नेतृत्व करने वाली राजीव भट्टाचार्य प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी त्रिपुरा पापिया दत्ता और टिंकू राय के साथ-साथ दंगों में शामिल मुखिया लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए 153b 294 295 ए 188 171 147 क्रिमिनल एक्ट रासुका एक्स गुंडा एक्ट 120b 124a यूपी के तहत कार्यवाही कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए ज्ञापन में यह भी मांग की गई त्रिपुरा दंगे के प्रभावित परिवारों को उनके नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए उनके पुनर्वास के लिए प्रत्येक प्रयोग प्रभावित परिवार को 50 लाख आर्थिक मदद दिया जाए। त्रिपुरा राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। मुसलमानों के लिए धार्मिक इबादत स्थलों को पूरे देश में प्रायोजित तरीके से तोड़ने फोड़ने की घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल बड़ी सुरक्षा मुहैया कराई जाए धार्मिक आधार पर मुसलमानों के साथ हो रहे भेदभाव को रोकने के लिए जिस तरह से एससी एसटी एक्ट उसी तरह से माइनॉरिटी एट्रोसिटी एक्ट का कानून बनाया जाए। त्रिपुरा में भारतीय दंड संहिता 144 लागू होने के बावजूद विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच के लोगों द्वारा रैली निकालकर मुसलमानों को इबादत गांव दुकानों और उनके घरों को तोड़ने फोड़ने वाले उक्त संगठनों को तत्काल पाबंदी लगाई जाए। ज्ञापन देने में बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला संयोजक डॉ एस पी सिंह राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा जिला अध्यक्ष मौलाना शाहनवाज अली का अष्टमी बहुजन मुक्ति पार्टी जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह जिला अध्यक्ष कार्यकारी एडवोकेट एहसान भट्टी एडवोकेट इंडियन लॉयर्स एसोसिएशन संयोजक एडवोकेट अतर सिंह गुप्ता एडवोकेट राहुल कौन एडवोकेट सलीम अहमद एडवोकेट रियासत अली हाजी अब्दुल निसार मलिक एडवोकेट जात जावेद हैदर क्रांति मोर्चा सुरेश राणा भारत क्रांति मोर्चा रामशरण गौतम अखिल भारतीय युवा समाज ओम करण सिंह भारतीय किसान मोर्चा के मेरठ मंडल महासचिव कारी मोहम्मद इरफान शहर याद राकेश कुमार महेश मुंशी आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं

समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

 महेश्वरी देवी की रिपोर्ट  खबर बहेड़ी से  है, आज दिनांक 31 मार्च 2024 को समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मधुर मिलन बारात घर बहेड़ी में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा पीलीभीत प्रत्याशी  भगवत सरन गंगवार   रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव स्टार प्रचारक विधायक (पूर्व मंत्री )  अताउर रहमान  ने की , कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  अता उर रहमान  ने कहा की प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है और किसान बेतहाशा परेशान है उनके गन्ने का भुगतान समय पर न होने के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हैं। उन्होंने मुस्लिम भाइयों को संबोधित करते हुए कहा की सभी लोग एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाकर एक सुशासन वाली सरकार (इंडिया गठबंधन की सरकार) बनाने का काम करें और भगवत सरन गंगवार को बहेड़ी विधानसभा से भारी मतों से जिताकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें | रहमान जी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट डलवाने का काम करें और यहां से भगवत सरन गंगवार को भ

ज़मीनी विवाद में पत्रकार पर 10 लाख रंगदारी का झूठे मुकदमें के विरुद्ध एस एस पी से लगाई जाचं की गुहार

हम करेंगे समाधान" के लिए बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट बरेली :- यह कोई नया मामला नहीं है पत्रकारों पर आरोप लगना एक परपंरा सी बन चुकी है कभी राजनैतिक दबाव या पत्रकारों की आपस की खटास के चलते इस तरह के फर्जी मुकदमों मे पत्रकार दागदार और भेंट चढ़ते रहें हैं।  ताजा मामला   बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान पत्रकार का है जो विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े हैं उन पर रंगदारी मांगने का मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है। इस तरह के बिना जाचं करें फर्जी मुकदमों से तो साफ ज़ाहिर हो रहा है कि चौथा स्तंभ कहें जाने वाले पत्रकारों का वजूद बेबुनियाद और सिर्फ नाम का रह गया है यही वजह है भूमाफियाओं से अपनी ज़मीन बचाने के लिए एक पत्रकार व दो अन्य प्लाटों के मालिकों को दबाव में लेने के लिए फर्जी रगंदारी के मुकदमे मे फसांकर ज़मीन हड़पने का मामला बरेली के थाना बारादरी से सामने आया हैं बताते चले कि बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान के मुताबिक उनका एक प्लाट थाना बारादरी क्षेत्र के रोहली टोला मे हैं उन्हीं के प्लाट के बराबर इमरान व नयाब खां उर्फ निम्मा का भी प्लाट हैं इसी प्लाट के बिल्कुल सामन