खतौली। हाईवे पर हुए हादसे में बाइक सवार एयरफोर्स कर्मी सहित दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे का आरोपी चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहने के चलते लगे जाम को खुलवाने के लिये पुलिस को पसीना बहाना पड़ा
जानकारी के अनुसार गांव धनोली जगनेर जनपद आगरा के रहने वाले एयरफोर्स कर्मी विकास पुत्र मोहनलाल की वर्तमान में तैनाती दिल्ली में चल रही थी। धनौली जगनेर का ही रहने वाला राहुल पुत्र सूरज दिल्ली की एक प्राइवेट कम्पनी में जॉब करने के चलते विकास के साथ ही रहता था। शनिवार देर शाम को दोनों दोस्त विकास और राहुल यामाहा बाइक द्वारा दिल्ली से ऋषिकेश घूमने जा रहे थे। रतनपुरी थाना क्षेत्र में हाईवे स्थित गाँव रायपुर नंगली के सामने पीछे से तेज गति से अज्ञात वाहन के चालक ने अपने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर मे बाइक सवारों विकास और राहुल को चपेट में लेकर बुरी तरह कुचल दिया। अज्ञात वाहन से कुचलकर गम्भीर घायल हुए विकास 23 वर्ष व राहुल 22 वर्ष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे का जिम्मेदार चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
मौके पर पहुंची रतनपुरी पुलिस ने दोनों मृतक युवकों की शिनाख्त होने पर हादसे की सूचना परिजनों को देकर पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक विकास के परिजन की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने आरोपी वाहन चालक की खोज शुरू कर दी है।