*मलिन बस्तियों में लोगों के पास राशन है ना वोटर कार्ड है और नाली निकासी के लिए नहीं डेंगू को बुलावा*
मेरठ:- मलिन बस्तियों का कोई सरोकार कोई वजूद नहीं बीमारियों को खुलेआम दावत थी जा रहे हैं सबका साथ सबका विकास एक ढोंग साबित हो रहा है।बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने मेरठ दक्षिण विधानसभा के कई गांवों का दौरा किया और मेरठ दक्षिण विधानसभा में फतेह अली पुर गांव से सटे हुए शहजाद कॉलोनी का भी दौरा किया। जिसमें पाया कि आज तक लोगों की शिक्षा तो दूर वहां लाइट के लिए खंबे नहीं वहां पानी निकासी के लिए नालियां नहीं ऐसे में लोग जीवन यापन कर रहे हैं।
वहां पाया कि वोटर कार्ड तो दूर वहां राशन कार्ड नहीं है। सरकार दावा करती है कि वह राशन पानी बिजली शिक्षा सबका विकास कर रही है। एक झूठा दिखावा छलावा है। और कुछ नहीं है। सच्चाई में यदि जाते हैं तो सबका साथ सबका विकास के नाम पर देश को ठगा जा रहा है। देश की जनता को केवल हिन्दू मुस्लिम में घुसकर उनका साथ और सहयोग देने का काम वर्तमान सरकार कर रही है। आपस में लड़वाने मरवाने का काम भाइयों भाइयों में झगड़े करा रही है देश में हिंदू मुस्लिम के झगड़े के सिवा आपसी तालमेल खत्म करने का काम वर्तमान में षडयंत्र रच रहे हैं।आज आतंकवादियों का साथ देने के लिए प्रेरित रहते हैं। और उन्हें अपनी पार्टी अपने संगठन में बड़े से बड़ा पद देकर आतंकवादियों का मनोबल बढ़ाने का काम कर रही है। हमें भारतीय संविधान को और देश को आपसी सौहार्द को मूल निवासियों को बचाना है। शिक्षा रोजगार दिलाना है। भारतीय संविधान को ताक पर रखकर आज कार्य किए जा रहे हैं। इसीलिए बहुजन मुक्ति पार्टी को लाने का सब लोग काम करें 14 तारीख को इटावा चलकर अपने हक अधिकार की लड़ाई लड़ने का काम करें। हमें हिस्सेदारी मिल सकेगी अन्यथा यह देश आज भुखमरी की कगार पर बारूद के ढेर पर खड़ा है। हमें अपने देश को संविधान और लोगों को बचाना है बीएमपी को लाना है। बैठक में मौलाना शाहनवाज संगठन मंत्री राजू गादरे मेहराज श्रीनिवास बलराज सिंह एहतेशाम चौधरी तस्वीर मुन्ना गुलशेर गुल हसन शाहपुर एलमा मैनुद्दीन नीलम नीलम सिंह गुलजार महताब आलम एडवोकेट आवेश सनोवर राजकुमार आदि मौजूद रहे।