(ई वी एम हटाओ गणतंत्र भारत बचाओ पिछड़े अतिपिछडे अल्पसंख्यको को संख्यानुसार हिस्सेदारी दी जाये)*
मेरठ:-राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय किसान मोर्चा के संयुक्त बैनर तले एक महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जिलाधिकारी मेरठ कार्यालय द्वारा दिया गया।निजीकरण क्षेत्र में आरक्षण या निजीकरण बन्द करो,पुरानी पेंशन बहाली, ओबीसी की जाति आ धारित गिनती,सईवीएम हटाओ बैलेट पेपर लाओ आदि मुद्दों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन जिलाधिकारी प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें सुनील कुमार सैनी प्रदेश सचिव राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने कहा कि ओबीसी की असली आजादी उसकी जाति आधारित गिनती है लेकिन कांग्रेस और बीजेपी ओबीसी को हक अधिकार नहीं देना चाहती है।
चौधरी इस्तयाक जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मोर्चा ने कहा कि किसान विरोधी तीन काले कानून वापस होने चाहिए। एड राहुल कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय विद्यार्थी मोर्चा ने कहा कि हम भी भविष्य में नौकरी करेगे इसलिए कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल होनी चाहिए और निजीकरण बन्द होना चाहिए या निजी क्षेत्र में भी आरक्षण लागू किया जाए। ओमवीर सिंह जिलाध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी और फरजाना सैफी अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ने कहा कि चुनाव आयोग को ईवीएम हटाकर बैलेट पेपर से चुनाव करवाना चाहिए या वीवीपीएटी मशीन की पर्ची का मिलान ईवीएम में पड़े वोटों से होना चाहिए।प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे बी एम पी जिला संयोजक डा एस पी सिंह एवं सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि यदि हमारी मांगे सरकार पूरा नहीं करती है तो 10 दिसंबर 2021 को भारत बंद करेंगे।
इस मौके पर चंद्रकेश, फरमान, जितेंद्र पटेल, एड अतर सिंह गुप्ता, एड रियासत अली, जितेंद्र सिंह, ज्ञान दास, कामता लोधी, राजेश बौद्ध, संदीप कुमार, एड एहसान भट्टी, मबाबू, शिव देवी ,सुमन देवी, देशपाल पटेल आदि उपस्थित रहे।