सरधना नगर में जनहित एवं स्वास्थ समिति के द्वारा मोहल्ला खारी कुआं में तीन दिवसीय श्रम कार्ड कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 183 असंगठित मजदूरों महिला/पुरुषों के श्रम कार्ड का निशुल्क प्लास्टिक कार्ड बनवाए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री निजाम अंसारी पूर्व चेयरमैन सरधना रहे जिसमें निजाम अंसारी पूर्व चेयरमैन ने कहा कि श्रम कार्ड भारत सरकार द्वारा 26 अगस्त 2021 में लांच किए गए हैं
इसमें कार्ड धारक 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा, लड़की की पढ़ाई हेतु 55000/ की सहायता योजना, मजदूरों के लिए टूल किट, महिला प्रसूति सहायता योजना आदि का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इस कार्ड की मदद से रजिस्टर्ड कामगार देश में कहीं भी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ ले सकते हैं, लोग निशुल्क इस कार्ड को जल्द से जल्द बनवा कर भविष्य में योजनाओं का लाभ प्राप्त कर करें। वहीं संस्था के अध्यक्ष श्री मिर्ज़ा इस्माइल ने कहा कि इस श्रम कार्ड के माध्यम से सरकार के पास असंगठित क्षेत्र से संगठित क्षेत्र में जाने वाले कामगारों का डेटाबेस भी उपलब्ध हो जाएगा। इसके अलावा डेटाबेस श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने में भी कारगर साबित होगा। यह कार्ड बनवाने पर पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा समिति अपने माध्यम से इस कार्यक्रम को लेकर एक जागरूकता अभियान भी लगातार नगर में चला रही है। उक्त कार्यक्रम में श्री इकराम अंसारी खुर्शीद अहमद शाहबाज अंसारी आदि लोगो का सहयोग रहा।