( साबिर सलमानी की रिपोर्ट )
सरधना (मेरठ) बीएलओ श्रीमती कविता ने अपने स्टाफ के साथ एक शिविर आचार्य नमी.सागर जैन इंटर कॉलेज सरधना में लगाया है। श्रीमती कविता ने बताया नई वोट बनवाने के लिए व शुद्धिकरण के लिए यह शिविर लगाया जा रहा है। यह शिविर नवंबर के महीने में दो रविवार दो शनिवार लगाया जाएगा।
रविवार सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक नई वोट बनाने व शुद्धिकरण का काम किया जाएगा। चेयरमैन पति पूर्व चेयरमैन श्री निजाम अंसारी ने कहां कि सभी नगर वासियों को बूथो पर जाकर अपने अपने परिवार की नई वोट बनवाएं। व शुद्धिकरण कराना बहुत जरूरी है,कुछ लोग चुनाव के दौरान अपनी अपनी वोट वोटर लिस्ट में तलाश करते हैं जब वोट लिस्ट में नहीं बनवाई गई है तब उनको निराशा होती है नाम गलत होने के कारण भी लिस्ट में नाम नहीं मिलता। शासन प्रशासन द्वारा जहां-जहां पर भी शिविर लगेगा उसकी सूचना अलाउंस द्वारा करा दी जाएगी।श्री निजाम अंसारी ने कहा जो बच्चे बच्चियां 18 साल की हो गई है उनकी नई वोट जरूर बनवाए। सभी नगरवासी ध्यान दे। वोट जरूर बनवाएं।