सरधना (मेरठ)निज़ाम अंसारी सपा नेता पूर्व चेयरमैन सरधना ने कृषि कानूनों को रद्द करने की घोषणा को ले कर कहा की किसानों के अहिंसक गांधीवादी आंदोलन के कारण इस सरकार को अपना फैसला वापस लेने के लिए बाध्य होना पड़ा है। पूरी सामाजवादी पार्टी ने किसानों के आन्दोलन में पूर्ण रुप से सहयोग किया। मेरा प्रधानमंत्री जी से यह भी अनुरोध है कि जिन किसानों ने सरकार की किसान विरोधी बिलो को वापस कराने के लिए आंदोलन के दौरान अपना बलिदान दिया है
उन किसानों के परिवारों से माफी मांगनी चाहिए और उन किसानों के परिवारों को कम से कम एक करोड़ का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा करनी चाहिए। प्रधानमंत्री जी को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर तुरंत कानून बनाना चाहिए। किसानों व मजदूरों के बढ़ते बिजली के बिलों, गन्ने के बकाया भुगतान व गन्ने के रेट में वृद्धि के बारे में भी तुरंत घोषणा करनी चाहिए। हम सामाजवादी लोग लगातार किसानो के साथ खड़े हैं और आने वाले समय मे किसान और जवान मजदुर मिलकर एक साथ सरकार को बदलने का काम प्रदेश में कराने जा रहें है
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।