मेरठ/काशगंज :-सीडीएस के हेलीकॉप्टर का क्रैश होना मामूली बात नही है। निष्पक्ष सही जांच और जनरल रावत से जुड़ी तात्कालिक घटनाओं को भी देखना होगा।
डेढ़ लाख सैनिकों को सीमा पर तैनात कर यूक्रेन पर हमले की तैयारी कर रहे रूस के राष्ट्रपति अचानक हिंदुस्तान पहुंचते हैं। डिफेंस मिनिस्टर के साथ द्विपक्षीय बातचीत में बिपिन रावत भी होते हैं। रूस के साथ समझौतों के ममहज 24 घण्टे बीते हैं। पुतिन के मलौटने के कुछ घण्टों बाद सीडीएस का जहाज क्रैश हो जाता है।
अमेरिका साफ साफ कहता है कि अगर रूस युक्रेन के ख़िलाफ़ कोई मिसएडवेंचर करता है तो हम यूक्रेन के साथ खड़े हो जाएंगें। उधर रावत भारत सरकार की लाइन से अलग ममकहते हैं हमारा दुश्मन नम्बर एक मचीन है पाकिस्तान नही।
कुछ घण्टों पहले ही बिपिन रावत कहते हैं कि यह कोरोना महामारी जैविक युद्ध में बदल सकती है। ऐसी स्थिति में सभी देशों को इसका मुकाबला करने के लिए तैयार रहना चाहिए और कुछ ही घण्टों बाद उनका जहाज क्रैश हो जाता है। तुम मेरे देशवासियों को सोचना चाहिए और समझना चाहिए कि चौकीदार का क्या रखने का उचित के क्या फायदा है ऐसे चौकीदार से इस्तीफा ले लेना चाहिए और उनको दे देना चाहिए और इसकी निष्पक्ष जांच की हम मांग करते हैं और अपने देश को सुरक्षित रखना चाहते हैं बहुजन मुक्ति पार्टी मूल निवासियों के हित अधिकार और संविधान के लिए हमेशा तत्पर है और रहेगी बैठक में वली मोहम्मद चौधरी महेंद्र कुशवाहा प्रवेंद्र कासगंज जिला अध्यक्ष चंचल सिंह नागवंशी मोहम्मद नासिर नाजिम सैफी अंकित सोनू मोहम्मद शाहिद जिला महासचिव शाहनवाज जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर फिदा हुसैन महिंद्र जाटव जिला अध्यक्ष महिला कमिशन चौधरी रूबी सिंह मीनाक्षी संजीव मशीह देवेंद्र कुमार असरार आदि मौजूद रहे और श्रद्धांजलि दी