साबिर सलमानी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ)उ प्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सरधना द्वारा विश्वकर्मा पब्लिक स्कूल सरधना में पत्रकार की राष्ट्रीय भूमिका विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें पत्रकारों की विश्वसनीयता और परिश्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
महिला विंग की जिलाध्यक्ष निशा सिंह ने कहा कि हमें कलम का सम्मान बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। आबिद मलिक, ललित गुप्ता, नीरज जैन, रेहान आलम आदि ने भी पत्रकार की भूमिका को सराहनीय बताया। तहसील अध्यक्ष जितेंद्र विश्वकर्मा सलीम नवाबगढी, साबिर सलमानी, सुमित वाल्मीकि ने सभी पत्रकारों का माल्यार्पण कर स्वागत और अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथियों को डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वेदप्रकाश वर्मा तथा सन्चालन जितेंद्र विश्वकर्मा ने किया। कर्ण गोस्वामी, दीपक विश्वकर्मा,खलील शाह,सत्तार अहमद सैफी, दिलीप अझोता, प्रवीन कुमार, अनिल विश्वकर्मा, सलीम नवाबगढी यासीन एडवोकेट आबिद मलिक ,दीपू जैन आदि उपस्थित रहे।