मेरठ:- जो उलेमा कौम की कस्ती को डुबाएगे उनमे और यहूदियों मे कोई फर्क नहीं- मौलाना सज्जाद नौमानी। मेरठ दक्षिण विधान सभा के स्थित जामिया मुजफ्फरिया शौकत कालोनी मे उलेमाओं के एक कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनाब खलीलुर्रहमान हजरत मौलाना मोहम्मद सज्जाद नौमानी साहब ने कौम उम्मत को बचाने के लिए जोर देते हुए कहा कि आज समाज कौम को सही दिशा देने वाले कुर्बानी देने के लिए आह्वान किया।
आगे कहा कि यहूदी सामने से खुद हमला नही करते। न ही बे इल्म होते आज आपकी उम्मत का रुख किधर जा रहा है अफसोस जताया। अपने पडोसियों का ध्यान रखें कही कोई भी भूखा न सोये किसी भी मजहब का भी हो यही इस्लाम मजहब का पैगाम होता है। बडा बनने से पहले सलीका तहजीब अपने आमाल और अखलाक इन्सानियत को कायम करे। आज इस्लाम मजहब को बदनाम कर रहे हैं कुछ असामाजिक तत्व प्रवृत्ति के लोग। उम्मत को बचाने के लिए कयामत तक मरते दम तक मेहनत कौशिश करते रहना चाहिए। हमे दूसरो की तरक्की से खुश होना चाहिए। मौलाना खुर्शीद बहुजन मुक्ति पार्टी के मीडिया प्रभारी आर डी गादरे मेरठ मंडल महासचिव कारी मोहम्मद इरफान हरीश गौतम डा इरशाद अन्सारी कारी फिरोज खुर्शीद आलम कारी मोहम्मद आसिम मेहमूद कारी मोहम्मद हुजैफा मौलाना शाहनवाज अली क़ासमी कारी मोहम्मद इफ्तकार मदनी आदि सैकडो उलेमाओ ने खुशूशी मुलाकात भी की।