*भारतीय बनोगे तो समानता न्याय स्वतंत्रता का अधिकार-गादरे*
शामली-बहुजन मुक्ति पार्टी द्वारा आयोजित कश्यप समाज महासम्मेलन संपन्न। बहुजन मुक्ति पार्टी के कश्यप समाज महासम्मेलन में मुस्लिम सिख समाज के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रघुनंदन सिंह निषाद उर्फ मल्लाह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने की और संचालन रविंद्र कुमार कल्याणी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में गोविंद कश्यप इंदरजीत सैनी रामशरण कश्यप और विशिष्ट अतिथि के रूप में सरदार अमर सिंह कश्यप दिनेश प्रजापति आर डी गादरे बहुजन मुक्ति पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी मौलाना तहसीन कारी मोहम्मद जावेद आदि रहे।
ओबीसी समाज की उन्नति के लिए बात करते हुए सरदार उमर उमर सिंह कश्यप ने कहा कि आज हम लोगों को पिछड़ों को अति पिछड़ों को अनुसूचित अनुसूचित जनजातियों को जातियों के नाम पर जो धोखा दिया जा रहा है और हमारे हक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। दिनेश प्रजापति ने कहा कि यदि पिछड़ा समाज नहीं जागा तो हम आज भी और ज्यादा पिछड़े अति पिछड़े हो जाएंगे।आर डी गादरे ने अपने वक्तव्य में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम लोग महंगाई बेरोजगारी भुखमरी से जूझ रहे हैं इसका मूल कारण है कि हम लोग संगठित नहीं हो पा रहे हैं। मूल निवासियों को अपनी जातियों मतभेदों धर्मों के मतभेदों को छोड़कर आगे बढ़ना होगा और इंकलाब जिंदाबाद के साथ अपने जोश और होश में रहकर कार्य करना होगा भारतीय संविधान को बचाने के लिए और इस की गरिमा को बनाए रखने के लिए समानता मशावाद न्याय बंधुता को यदि कायम करना है तो हम लोगों को भारतीय बनकर रहना होगा। ओ वी सी के मुद्दे दबाने के लिए षडयंत्रकारियो नै पहले भी बाबरी मस्जिद का मुद्दा उठाकर जाति आधारित हक अधिकारों को दबा दिया गया। अब दोबारा से इस सरकार के पास में कोई विकास का या देश हित का कार्य नहीं है देश को बेचा जा रहा है तो अब मथुरा का मस्जिद का मुद्दा फिर दोबारा से उपमुख्यमंत्री के द्वारा उठवाया जा रहा है जो हम लोगों की प्रोग्रेस ना हो उन्नति ना हो उसके लिए षड्यंत्र लगाए जा रहे हैं। और बहुजन मुक्ति पार्टी मेल मिलाप से बढ़ाने के लिए सौहार्द बढ़ाने के लिए कार्यरत है देश के संविधान को बचाने के लिए लोकतंत्र को बचाने के लिए आज आगे है जितनी जिसकी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी दिलाने के लिए कार्यरत है। यदि आप लोग साथ सहयोग करते रहेंगे तो दुश्मन को धराशाई कर पाएंगे और ईवीएम जब तक नहीं हटाएंगे तब तक हमारे ओबीसी समाज पिछड़े समाज अति पिछड़े समाज को पिछड़ने का संसाधन जुटा ते रहेंगे यदि से बाहर निकलना है तो हम लोगों को अपने बात कहने सुनने का प्रयत्न करना होगा अन्यथा आने वाली जो नस्ल होंगी वह बहरी और गूंगी पैदा होंगी और गुलामी अप में हम लोगों के आने वाली नस्लें जिएंगे जो हमारे लिए बड़ी शर्मनाक बात होगी आज सरकारी तंत्र खत्म करके निजीकरण कर दिया जा रहा है। कार्यक्रम में विजय कल्याणी मोहम्मद दाऊद विक्की कश्यप राजेश कोहली में सहारनपुर मंडल अध्यक्ष सेठ पाल गौतम मंडल महासचिव विनोद सेन जिला महासचिव धन प्रकाश कश्यप मोहम्मद वाजिद कैराना रमेश कश्यप महेश प्रजापति मोहम्मद विवेक आदि ने साथ सहयोग दिया।