सरधना पालिका अध्यक्षता सबीला बेगम ने चर्च रोड छावनी की सड़क का निर्माण कराया ।
छावनी में स्थित मैन चर्च रोड का हाल बेहाल था वहां के लोग उक्त सड़क को बनवाने के लिए काफ़ी समय से प्रयासरत कर रहे थे पालिका अध्यक्ष सबीला बेगम से भी उक्त कार्य के निर्माण को ले कर सभासद यूसुफ ने प्रस्ताव दीया था। आवश्यकता को देखते हुए अध्यक्ष महोदय ने 25 लाख की उक्त सड़क के निर्माण कार्य को प्रारम्भ कराया।
जिसका निर्माण लगभग 80% पुरा करा दीया गया । वार्ड के वासियो ने अध्यक्ष महोदया के प्रतिनिधि, शाहवेज अंसारी चेयरमैन पुत्र को बुला कर धन्यवाद अदा किया, ओर कहां की शाहवेज अंसारी चेयरमैन पुत्र समाज सेवा में निस्वार्थ कार्य कराते हैं, बिना किसी भेदभाव के नगर में विकाश और सेवा का कार्य शाहवेज अंसारी लंबे समय से कर रहें हैं। उक्त मौके पर वार्ड सभासद यूसुफ, मास्टर संजय चार्ल्स, फ़रीद अंसारी, डैनिश, तय्यब, अभिनेष ठेकेदार आदि लोग उपस्थित रहे। नगर पालिका अध्यक्ष लगातार लोगो की समस्याओं का समाधान कर रही है। कोरोना कॉल हो या स्कूल में कोई निर्माण कार्य हो, सीएचसी गोद लेने का कार्य, नालों को कवर व नालों का निर्माण कार्य हो, सड़को का निर्माण कार्य, विभिन्न स्थानों पर हाई मास्क लाइट या स्ट्रीट लाइट लगवाने का कार्य हो, शमशान या कब्रिस्तान की चार दिवारी या उनके रास्तों का निर्माण हो या, लगाता नगर पालिका सरधना अध्यक्ष सबीला बेगम के मार्गदर्शन में विकाश की और अग्रसारित हो रही है। जिन कार्यों की नगर के लोग भी सराहना कर रहे हैं। अध्यक्ष सबिला बेगम के प्रतिनिधि ने कहा की जल्द नगर में कूड़ा निस्तारण प्लांट का कार्य पुरा हो जाएगा और नगर को कूड़े से आ रही समस्या का समाधान भी हो जाएगा।